– जिला अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल व जिला सचिव डीपी गोयल ने योग को जरूरी बताया

गुरुग्राम। भारत विकास परिषद की जिला गुरुग्राम शाखा, महाराणा प्रताप शाखा, विवेकानंद शाखा और युवा भारत शाखा की ओर से सोमवार को विश्व योग दिवस पर ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 7 से साढ़े 8 बजे तक इस शिविर में लोगों को विभिन्न योग आसन करवाकर फिट रहने को प्रेरित किया गया। योगाचार्य डा. सुनील आर्य ने योग कराया। योग शिविर में अलग-अलग क्षेत्रों से 160 से अधिक लोगों ने शिरकत की।

भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल व जिला सचिव डीपी गोयल ने लोगों को योग को निरंतर करने की सलाह दी। जिला अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल ने योग दिवस पर कहा कि योग से हम सदा निरोग रह सकते हैं। योग को हर हाल में अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर हम खुद को फिट रख सकते हैं। इसलिए योग रोजाना करें। अपने परिवार, आस-पड़ोस सभी में योग के प्रति लगन पैदा करें। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि हर हाल में योग को रोजाना करें।

जिला सचिव डीपी गोयल ने कहा कि आज हम अनेक बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं। अनेक प्रकार की दवाएं हम प्रतिदिन खा रहे हैं। लगभग हर घर में कोई न कोई बीमार है। बहुत से लोग गंभीर व जानलेवा बीमारियों के भी शिकार हैं। अपने लाइफस्टाइल की वजह से काफी बीमारियां आ रही हैं। हमें योग दिवस पर यही प्रेरणा लेनी चाहिए कि भविष्य में हम योग को दैनिक कार्यों की तरह ही करेंगे। योग हमारी प्राचीन पद्धति है। कोरोना महामारी को खत्म करने में योग का भी बड़ा महत्व रहा है। लोग चाहे उपचार कैसा भी ले रहे हों, योग को भी उन्होंने अपनाया और स्वस्थ हुए।

इस शिविर में नवकल्प फाउंडेशन, कैनविन फाउंडेशन व वैश्य समाज सेक्टर-4/7 का विशेष योगदान रहा।

योगाचार्य डा. सुनील आर्य ने कहा कि योग फिट और स्वस्थ रहने का माध्यम है। इसमें हमार कुछ खर्च नहीं आना, बल्कि चंद समय के लिए शारीरिक श्रम हमें करना है। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, प्रांतीय महासचिव डा. आरबी यादव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, प्रांतीय संगठन मंत्री अरुण अग्रवाल, आरडी गर्ग, जिला महिला संयोजिका, सीमा आहुजा, मुकेश सिंघल, निशी सिंघल, आरके गोयल, सुभाष गुप्ता, सचिन गुप्ता, सुमित गुप्ता, विवेक गुप्ता, गगन बंसल, दीपेंद्र गोयल, प्रेमलता गर्ग, देवेश गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, अर्चना गेरा, नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!