“योग स्वयं की स्वयं के माध्यम से स्वयं तक पहुँचने की यात्रा है”- श्रीमद्भगवद्गीता में वर्णित यह कथन योग के महत्व को दर्शाता है।

गुरुग्राम । डॉक्टर नितिका शर्मा ने बताया कि आज प्रातः 7 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौलताबाद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एक अलग ही ऊर्जा के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंजू प्रूथी, शारीरिक प्रक्षिशण शिक्षक जे. पी. कटारिया, पतंजलि योग शिक्षिका अनिता रोहिल्ला, कामिनी शर्मा, एम.सी. जी. से लोकेश , ग्रामीण व अन्य सहित कुल 55 लोग उपस्थित रहे। इस योग दिवस समारोह को लेकर सभी में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिला।

विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि इस चार दिवसीय योग शिविर में सभी लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। डॉ. नितिका शर्मा ने कार्यक्रम की बागडोर अच्छे से संभाली। हमें आशा है कि भविष्य में भी हमें आयुष विभाग की तरफ से ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा।

डॉक्टर नितिका शर्मा ने बताया कि योग के माध्यम से आत्मिक संतुष्टि, शांति और ऊर्जावान चेतना की अनुभूति प्राप्त होती है, जिससे हमारा जीवन तनाव मुक्त तथा हर दिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ता है।

error: Content is protected !!