अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रांत स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता घोषित

पंचकूला। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग द्वारा आयुष विभाग के सानिध्य में योगासन खेल प्रतियोगिता, गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, योग सूत्र स्मरण प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हरियाणा योग आयोग की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं में हजारों युवा विद्यार्थियों ने भागीदारी की। प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को हरियाणा योग आयोग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य ने कहा कि योग एवं प्राणायाम भारतवर्ष की प्राचीन धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि योग एवं प्राणायाम के माध्यम से तन और मन को स्वस्थ एवं शुद्ध रखा जा सकता हैं। योग एवं प्राणायाम शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य का साधन हैं। योग प्रत्येक व्यक्ति को अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ाता हैं और जो व्यक्ति अनुशासन में रहेगा वह परिवार, समाज, राष्ट्र और विश्व के विकास में अपना योगदान दे सकेगा, इसलिए देश एवं प्रदेश को विकसित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करना चाहिए।

हरियाणा योग आयोग के द्वारा आयोजित योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन चार आयु वर्ग में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग, 18-27 आयु वर्ग, 27-40 आयु वर्ग व 40 से उपर के आयु वर्ग में विभाजित किया गया। योगासन खेल प्रतियोगिता में प्रांत स्तर पर 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में दीपांशु व प्रेरणा प्रथम, अर्णव व भूमिका द्वितीय स्थान एवं प्रभात व करुणा तीसरे स्थान पर रहे, 18-27 आयु वर्ग में अरुण व साधना कुमारी प्रथम, शिवम राज मौर्य व स्नेहलता द्वितीय एवं अभिषेक व सीमा तीसरे स्थान पर रहे। 27-40 आयु वर्ग में अंकुर व विजेता प्रथम, यादराम व यशोदा रानी द्वितीय एवं कुलदीप व रेखा रानी तीसरे स्थान पर रहे। 40 से ऊपर आयु वर्ग में कर्ण देव व सुरक्षा रानी प्रथम, अनील कुमार व अनिता द्वितीय स्थान पर एवं सुरेंद्र सिंह व कविता रानी तीसरे स्थान पर रहे।

हरियाणा योग आयोग की ओर से आयोजित गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। जिसमें  पावनी शर्मा व हेमंत गुरुग्राम से प्रथम स्थान, नंदिनी शर्मा व ऋषि क्रमशः झज्जर एवं गुरुग्राम द्वितीय स्थान एवं रिदम, सोनीपत व राहुल, नूंह तीसरे स्थान पर रहे। 

 माननीय चेयरमैन  ने बताया कि योग के बौद्धिक एवं सांस्कृतिक पक्ष की कवायद के चलते हरियाणा योग आयोग ने योग प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 जून, 2021 को किया जाएगा। पिछले वर्ष योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लगभग 25000 भाई-बहनों ने भाग लिया था। लेकिन इस वर्ष लगभग एक लाख प्रतिभागियों के भाग लेने की सम्भावना हैं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डी0ए0वी0 संस्थाओं मुख्यतः जींद जोन के विद्यार्थी प्रिंसिपल डा0 धर्मदेव विद्यार्थी जी के निर्देशन में भाग लेगें।

हरियाणा योग आयोग की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को हरियाणा योग आयोग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!