स्मैक बेचने का धन्धा करने वाले को पुलिस ने दबोचा.
आरोपी के कब्जा से 9. 27 ग्राम स्मैक की गई बरामद

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
  उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से स्मैग बेचने वाले 01 आरोपी को सती चैक, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान ’सुशान्त पुत्र आजाद निवासी गाँव खेड़की दौला, जिला गुरुग्राम’ के रुप में हुई । ’आरोपी के कब्जा से 9.27 ग्राम स्मैक बरामद’ होने पर आरोपी के खिलाफ थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में एन.डी.पी.एस. एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इसके कब्जा से बरामद की गई स्मैक को यह बादली, झज्जर से अपने एक साथी से 18 हजार रुपयों में  खरीदकर लाया था और यह यह मुनाफा कमाने की नियत से स्मैक का नशा करने वाले लोगों को पाउच बनाकर बेचता है। स्मैक बेचने का यह कार्य ये पिछले करीब 02 महीनों से कर रहा है।

सरेआम जुआ, एक आरोपी काबू

आरोपी से कुल 10100 रुपये, 01 नोटपैड, एक पैन बरामद

 निरीक्षक नवीन कुमार, प्रभारी अपराध शाखा की पुलिस टीम ने सरेआम जुआ खेलने-खिलाने वाले 01 आरोपी को सैक्टर-21, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान ’सुमन्त पुत्र राम स्वरूप निवासी गाँव विजयपुर, जिला कानपुर, उत्तर-प्रदेश’ के रुप में हुई है। आरोपी द्वारा सरेआम पर जुआ खेलने-खिलाने पर आरोपी के खिलाफ थाना पालम विहार, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। पुलिस टीम ने ’आरोपी के कब्जा से कुल 10100 रुपयों की नगदी, 01 नोटपैड, 01 कार्बन व 01 पैन बरामद’ किए है।

error: Content is protected !!