हांसी 19 जून । मनमोहन शर्मापुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत के दिशा निर्देश पर आज सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी में अनुसूचित जाति व जनजाति अधिनियम व पोक्सो एक्ट के बारे में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ चंद्रमोहन डिप्टी डीए , कुरुक्षेत्र ने अपने विचार रखे। डॉ चंद्रमोहन ने अनुसूचित जाति व जनजाति व पोक्सो एक्ट के बारे में पुलिस अनुसंधानकर्ताओं को अनुसंधान के लिए विस्तृत जानकारी दी ताकि पुलिस अधिकारी जातीय व शारीरिक शोषण से जुड़े संवेदनशील मामलों की जांच करने के प्रति और अधिक निपुण हों। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार हो अनुसूचित जाति जनजाति व पोक्सो एक्ट के मुकदमों में कोई भी आरोपी बरी न होने पाए क्योंकि कई बार अनुसंधान की कमी के कारण आरोपी बरी हो जाते हैं इसके बारे में सभी अनुसंधानकर्ताओं को बारिकी से समझाया गया इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर , जुगल किशोर व कार्यालय पुलिस अधीक्षक के डिप्टी D, A, वीरेंद्र मलिक व सभी सभी प्रबंधक थाना सभी चौकी इंचार्ज व जिला के सभी अनुसंधानकर्ताओं ने इस सेमिनार में भाग लिया । Post navigation जीव ट्रीटमेंट सेंटर अथवा कुतों का बधियाकरण केन्द्र बनाया जाए किसान नेताओं ने गंगवा में रणबीर गंगवा द्वारा उद्घाटन किये बिजली उपमंडल कार्यालय का गंगाजल से शुद्धिकरण किया