शनिवार को 6243 लोगों का टीकाकरण किया गया Cartoon mascot logo and symbol of Corona virus COVID-19 with green color गुरुग्राम,19 जून – जिला में कोरोना को हराने की लड़ाई निरंतर जारी है। संक्रमण से बचाव की इस लड़ाई में आज 26 लोगों ने जीत हासिल करते हुए रिकवर किया जबकि कोरोना संक्रमण के 05 नए मामले भी सामने आए। जिला में आज वैक्सीनेशन अभियान के तहत 6343 लोगों ने अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाईआज वैक्सीन लगवाने वाले 4861 लोगों को पहली व 1482 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 923455 डोज दी जा चुकी है। जिला में कुल एक्टिव केस 276 रह गए हैं, जिनमें से 256 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में अब तक कुल 1600868 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1415895 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 4396 टेस्ट किए गए। डॉ गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपना वैक्सीनेशन करवाने के साथ साथ अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित जरूर करे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के लिए प्रयासरत है। इसी के मद्देनजर 21 जून को जिला में 189 स्थानों पर मेगा टीका कैम्प लगाया जा रहा है सभी जिलावासी इस मे बढ़चढ़ कर भाग ले। वहीं कोरोना संक्रमण के किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर अपना व अपने परिवार का कोरोना टेस्ट जरूर करवाये ताकि समय रहते इसका उपचार किया जा सके। Post navigation मेगा कैम्प की तैयारियों के चलते रविवार को किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नही लगाई जाएगी वैक्सीन खट्टर साहब ने दुष्यंत चौटाला को दिखाया आईना : माईकल सैनी