– सैक्टर-42 स्थित जोनल कार्यालय में आयोजित बैठक में संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद हेमन्त सेन, महेश दायमा, कुलदीप सिंह बोहरा, आरती यादव, कुसुम यादव, वार्ड-34 प्रतिनिधि रमारानी राठी सहित निगम अधिकारी रहे मौजूद
– बैठक में जोन-3 क्षेत्र के विभिन्न बिन्दुओं पर की गई विस्तार से चर्चा

गुरूग्राम, 17 जून। नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र ङ्क्षसह की अध्यक्षता में वीरवार को सैक्टर-42 स्थित जोनल कार्यालय में जोन-3 क्षेत्र के निगम पार्षदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त आयुक्त ने सभी निगम पार्षदों का स्वागत किया तथा कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कठिन समय में नगर निगम द्वारा जनसाधारण के बचाव के लिए किए गए कार्यों को करते हुए नगर निगम गुरूग्राम की एक बेहतर छवि उभरी है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की तथा इस दौरान निगम पार्षदों द्वारा मिले सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम के अधिकारी, कर्मचारी तथा पार्षदगण एक साथ मिलकर इस महामारी के कठिन समय में खड़े रहे। ऑक्सीजन मैनेजमैंट में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतर तरीके से किया गया। इसके साथ ही सैनीटाईजेशन, स्वच्छता, संक्रमित घरों से कचरा उठान का कार्य बेहतर ढ़ंग से किया गया।

बैठक में बताया गया कि मानसून के दौरान गुरूग्राम में जलभराव ना हो इसके पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कार्यभार संभालते ही इस मामले को गंभीरता से लिया है तथा संबंधित अधिकारियों को पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। जोन-3 क्षेत्र में विकास कार्यों, पूनिंग ऑफ ट्री, पार्कों का रख-रखाव एवं विकास, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन, सफाई व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर निगम पार्षदों ने चर्चा की। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को इस बारे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर डिप्टी मेयर सुनीता यादव, संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, निगम पार्षद हेमन्त सेन, महेश दायमा, कुलदीप सिंह बोहरा, आरती यादव, कुसुम यादव व वार्ड-34 प्रतिनिधि रमारानी राठी, कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग, तुषार यादव, रमन यादव, देवेन्द्र भड़ाना, सहायक अभियंता अजय शर्मा, संजीव शर्मा, दिनेश यादव, जेडटीओ देवेन्द्र व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक मनोज कुमार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!