सैक्टर 5 पुलिस थाना में आरडब्ल्यूए ने किया पौधारोपण

गुडग़ांव, 17 जून (अशोक): सैक्टर 3, 5 व 6 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने व प्रदूषण से शहरवासियों को मुक्ति दिलाने के लिए संस्था ने पौधारोपण अभियान शुरु किया हुआ है। इसी क्रम में वीरवार को सैक्टर 5 स्थित पुलिस थाना में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से बड़, पीपल, नीम की त्रिवेणी लगाई गई।

उनका कहना है कि धार्मिक परंपररा से त्रिवेणी का बड़ा महत्व है। त्रिवेणी कोई साधारण वृक्ष नही हैं, इसकी शास्त्रों में भी जानकारी दी गई है। जहां त्रिवेणी लगी होती है, वहां पर हर पल, क्षण सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहता है। त्रिवेणी सर्वाधिक वायु ऑक्सीजन देता है। इसके लगाने से समस्त देवता व पितृ प्रसन्न हो जाते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास त्रिवेणी अवश्य लगाएं और रोपित किए गए पौधों की देखभाल भी करें, ताकि वे वटवृक्ष का रुप धारण कर सकें। इस अवसर पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश, सतीश डागर व आरडब्ल्यूए के सदस्यों का बड़ा सहयोग रहा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!