-विधायक सुधीर सिंगला व निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने की बैठक गुरुग्राम। शहर में सुविधाओं को लेकर गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला ने नगर निगम गुरुग्राम के नवनियुक्त आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा से मुलाकात करके चर्चा की। साथ ही निर्देश दिए कि मानसून आने वाला है, इसलिए सबसे पहले जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करके कमियां दूर करें। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गत दिनों हुई बरसात में कई जगह से जलभराव की सूचनाएं मिली। उन स्थानों पर जलभराव ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के बाहर जलभराव से निपटने को वहां लाइन डाली जा रही है। उस काम को भी जल्दी पूरा कराया जाए, ताकि बरसात से पहले व्यवस्था सुधर जाए। विधायक ने बताया कि सेक्टर-12 महात्मा ज्योतिबा फुले चौक से सेक्टर-12 शीतला माता मंदिर की ओर सड़क किनारे बना नाला पूरी तरह से गंदगी से अटा पड़ा है। इसी तरह खांडसा रोड व अन्य कई स्थानों की स्थिति खराब है। इन्हें सफाई कराकर दुरुस्त किया जाए। सीवरेज को लेकर जनता की आने वाले शिकायतों पर विधायक ने निगमायुक्त से कहा कि कहीं सीवर ओवरफलो रहते हैं तो कहीं सीवरेज के मेनहोल के ढक्कन टूटे पड़े हैं। इन्हें भी ठीक किया जाए, ताकि लोगों की समस्या खत्म हो और हादसों से बचा जा सके। शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी विधायक सुधीर सिंगला ने निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा से बात की। उन्होंने कहा कि बस अड्डे के पास अंडरपास, ओल्ड दिल्ली रोड पर फ्लाईओवर के काम में सुरक्षा के साथ और अधिक तेजी लायी जाए, ताकि जनता को जल्दी सुविधाएं मिल सके। उन्होंने शहर के जनता से भी अपील की है कि अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को तस्वीरों समेत उनके कार्यालय में भिजवाएं, या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से उन तक पहुंचाएं। ट्वीटर पर भेजें, ताकि समाधान किया जा सके। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 से पहले सेक्टर की तरफ मुड़ते समय और अस्पताल के सामने सेक्टर-9 की तरफ जाते समय सड़क में गहरे गड्ढे हो चुके हैं। इन गड्ढों को बिना देरी के भरा जाए, ताकि बरसात में वहां हादसे ना हों। विधायक सुधीर सिंगला ने शीतला माता रोड पर बनी कच्ची ड्रेन की सफाई व जलनिकाली को लेकर भी चर्चा की। इसके साथ ही गत दिनों हीरो होंडा चौक पर बने अंडरपास में गत दिनों मॉक ड्रिल करने के साथ भविष्य में बरसात में भी विशेष ध्यान रखने की बात कही। हीरो होंडा चौक से कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक तक जलभराव की समस्या को ठीक करने की भी बात कही। कोर्ट से बादशाहपुर डे्रन विवाद का निपटारा होने के बाद अब उस पर काम शुरू हो चुका है। विधायक ने कहा कि इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। Post navigation केंदीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरूग्राम में बरसात में होने वाले जलभराव को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से प्रबंधो की रिपोर्ट तलब की स्वामित्व योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर उप मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से ली बैठक।