कितलाना टोल पर धरने के 173वें दिन बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर किसान आक्रोशित, मुख्यमंत्री के बयान की निंदा चरखी दादरी जयवीर फोगाट 15 जून, बेलगामम महंगाई से जहां आमजन को भारी पीड़ा है वही सत्ता में बैठे लोग मजे लूट रहे हैं और उन्हें जनता की कतई परवाह नहीं है। यह बात श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र बेरला ने कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतों ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद 2 महीने में 45 बार तेल के मूल्य में वृद्धि हो चुकी है। लेकिन सरकार एक्साइज और वेट में कमी करके लोगों को कोई राहत नहीं देना चाहती। किसानों ने धरने पर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। सांगवान खाप चालीस के सचिव नरसिंह डीपीई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कभी प्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तो कभी मुख्यमंत्री या उनके सहयोगी मंत्री पूछ रहे हैं कि कृषि कानूनों में काला क्या है। हमारा ये कहना है कि अगर इनको किसान- मजदूरों की जरा सी भी चिंता है कि अपने राज के चोले को एक तरफ रखकर संयुक्त किसान मोर्चा नेताओं से बातचीत करें जो उन्हें अच्छे से समझा देंगे कि इन कानूनों में कुछ भी सफेद नहीं है। ये कानून सिर्फ बड़े औद्योगिक घरानों के लाभ के लिए उनके मुताबिक बनाये गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर धरने के 173वें दिन खाप सांगवान चालीस के सचिव नरसिंह डीपीई, श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र बेरला, फौगाट खाप के उपप्रधान धर्मपाल महराणा, मीरसिंह, गंगाराम श्योराण, मास्टर राज सिंह, निहाल सिंह कृष्णा देवी छपार, मुन्नी देवी खातीवास, विद्या देवी ने संयुक्त रुप से अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी केंद्र की राह पर है। गठबंधन सरकार पैट्रोलियम पदार्थों के वेट में कमी करके लोगों को राहत दे सकती है लेकिन चुप्पी साधे हुए है। इससे लोगों में भारी नाराजगी है। धरने का मंच संचालन रणधीर घिकाड़ा ने किया। इस अवसर पर सुरजभान झोझू, आजाद फौजी अटेला, सुरेंद्र कुब्जानगर, राजकुमार हड़ौदी, रणधीर कुंगड़, परमजीत फतेहगढ़, मास्टर देवेंद्र हड़ौदी, मास्टर कृष्ण, शमशेर सारंगपुर, जगदीश हुई, मुन्ना पंडित चरखी, डॉ चंदन सिंह, लवली सरपंच, बलजीत मानकावास, सतबीर सिंह, समुन्द्र सिंह, बलबीर, बलवान पूर्व सरपंच डोहकी इत्यादि मौजूद थे। Post navigation सुंदीप सांगवान बनें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष आह्वान- टकराव की बजाए बातचीत के रास्ते पर बढ़े सरकार