गुरूग्राम,10जून। गुरूग्राम में मानसून के दौरान जिला में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो, इसे लेकर आज गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने उच्च अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।

इस बैठक में जिला में अत्यधिक जलभराव वाले क्रिटिकल स्थानों में किए गए इंतजामों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बिंदुवार इन स्थानों पर जल निकासी को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में श्री राजपाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मानसून से पहले जिला के सभी अंडरपास की माॅकड्रिल कर जल निकासी के प्रबंध सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीएमडीए, एमसीजी , एनएचएआई तथा डीएलएफ आदि सभी एजेंसियां आपसी तालमेल स्थापित करते हुए काम करें ताकि जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो।

 लक्ष्मण विहार क्षेत्र में जलभराव की समस्या पर अधिकारियों ने बताया कि यहां रेलवे ट्रेक के दोनो ओर वाॅल बनी हुई है। जल निकासी के लिए इन वाॅल को पंक्चर करवाकर जल निकासी के प्रबंध किए जाएंगे। यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, अतुल कटारिया चैंक से सैक्टर-5 चैंक तक के लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे स्ट्रेच में सिवरेज की क्लीनिंग आदि का कार्य चल रहा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि गांव नरसिंहपुर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए 3 पंप अलग से लगाए जाएंगे जिससे पानी की निकासी अपेक्षाकृत जल्दी होगी।

बैठक में बताया गया कि लघु सचिवालय के समीप जलभराव की समस्या के समाधान के लिए एक टैंपोरेरी पंप अलग से लगाया  जाएगा। बैठक में सीईओ ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ताउ देवी लाल स्टेडियम में 10 हजार एलपीएम क्षमता का पंप लगाया जाएगा ताकि मेदांता के समीप जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो।उन्होंने बैठक में उपस्थित जीएमडीए के डीएफओ सुभाष यादव को निर्देश देते हुए कहा कि वे अरावली श्रृंखला से निकलने वाले पानी के संचयन के लिए उचित प्रबंध करें और यह सुनिश्चित करें कि अरावली से निकलने वाला पानी वही रिचार्ज हो और फलडिंग की समस्या उत्पन्न ना हो।

उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एनएच-48 के सभी ड्रैनों की सफाई सुनिश्चित करें। इसी प्रकार, शिव अपार्टमेंट के समीप जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए जीएमडीए द्वारा काम किया गया है।श्री राजपाल ने कहा कि इस बार मानसून के सीजन में इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सैंटर के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी तत्परता से समाधान किया जाएगा। यहां प्राप्त होने वाली जलभराव संबंधी समस्याओं का संबंधी एजेंसी के अधिकारियों को भेजते हुए उसका निवारण किया जाएगा। उन्होंने शीतला माता रोड पर बनी कच्ची ड्रेन की सफाई कर वहां पंप सैट लगवाने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार, हीरो होंडा चैंक पर बने अंडरपास की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अंडरपास में लगे सभी पंपों की चालू हालत सुनिश्चित करने के लिए गत् दिवस माॅक ड्रिल की गई थी । सभी पंप ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं। श्री सुधीर राजपाल ने कहा कि अधिकारी जल निकासी के लिए डीजल आप्रेटिड पंपो या डीजी सैटों का इस्तेेमाल करें ताकि पानी की निकासी समय रहते हो सके। 

हीरो होंडा चैंक से कैप्टन उमंग भारद्वाज चैंक तक जल भराव की स्थिति से निपटने संबंधी विषय की समीक्षा करते हुए बताया गया कि इस स्ट्रेच में भी चार पंप लगाए जाएंगे। श्री राजपाल ने कहा कि मानसून के दौरान जिला में जलभराव की समस्या नही होनी चाहिए। अधिकारी समय रहते इस बारे मे आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करें। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर मुकेश आहुजा, जीएमडीए एसई राजेश बंसल , चीफ इंजीनियर प्रदीप शर्मा सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे। 

error: Content is protected !!