स्वास्थ्य विभाग व श्री शिरड़ी साईं शरणम धाम संस्था द्वारा लगाया विशेष टीकाकरण शिविर, शिविर में 270 व्यक्तियों का किया गया टीकाकरण कैथल, 10 जून। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से श्री शिरड़ी साईं शरणम धाम संस्था द्वारा साईं मंदिर में लगाए गए टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया भी जुड़े। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि टीकाकरण करवाने से सभी को कोरोना से बचाव हेतू सुरक्षा कवच मिलेगा। सभी को टीकाकरण करवाने के लिए आगे आना चाहिए। टीकाकरण करवाने के बाद ही मास्क, सैनिटाईज, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। शासन व प्रशासन द्वारा कोरोना को हराने के लिए निरंतर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप जिला में स्थिति नियंत्रण में है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि शिविर में 18 से 45 वर्ष तथा 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 270 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए टीकाकरण एक सुरक्षा कवच है। इसके साथ-साथ हम सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करना चाहिए। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिïगत व्यापक प्रबंध किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जगह-जगह पर विशेष टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आह्वïान किया कि अपने नजदीक लगने वाले टीकाकरण शिविरों में टीकाकरण जरूर करवाएं। डॉ. विपुल सिंघानिया की टीम द्वारा टीकाकरण शिविर संपन्न करवाया गया। इस मौके पर हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, सीएमओ डॉ. शैलेंद्र शैली, महेंद्र सिंह शाह, शिव शंकर पाहवा, संस्था के प्रधान वरिष्ठ उत्तर कुमार नवीन मल्होत्रा, धर्मवीर भोला एडवोकेट, मुकेश चावला, डॉ. राकेश चावला, कृष्ण सलुजा, जतिन गांधी, नवीन खेत्रपाल, डॉ. नीरज ढिंगड़ा, अनिल सलुजा, अनिश गुप्ता, आत्म प्रकाश मिढडा, बख्शीश गिरधर, यशपाल भंडुला, दीपक चौधरी, सुरेंद्र छाबड़ा, लाजपत गुप्ता, रामनारायण शर्मा, रवि रावल, दिनेश गांधी, प्रकाश गंभीर, नितिन गुगलानी, पंडित विकास शर्मा, राजीव शर्मा, भारत भूषण खुराना आदि मौजूद रहे। Post navigation फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन कोर्ट में सरकारी मुख्याध्यापकों को पार्टी बनाने की तैयारी में हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षा मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन