अवैध रुप से चलाए जाने वाले फर्जी कॉल सेंटरों का हो रहा है भंडाफोड़समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो शहर की चमक हो जाएगी धूमिल गुडग़ांव, 8 जून (अशोक): शहर में फिर से फर्जी कॉल सेंटर का कारोबार पनपता दिखाई दे रहा है। हालांकि जिला प्रशासन अवैध रुप से चलाए जा रहे कई फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ भी कर चुका है और इन अवैध कॉल सेंटरों के संचालकों को सलाखों के पीछे भेज भी चुका है। जिन कॉल सेंटरों की बदौलत गुडग़ांव शहर को मिलेनियम सिटी का गौरव प्राप्त हुआ था और शहर को विश्वस्तरीय पहचान मिली थी, अब वहीं पर अवैध व फर्जी कॉल सेंटरों की भरमार देखने को मिल रही है। कॉल सेंटरों के प्रति युवा इतने उत्साहित होते थे कि उनके आकर्षण से वे खिंचे चले आते थे। इन कॉल सेंटरों में हरियाणा, दिल्ली के ही नहीं,अपितु देश के विभिन्न प्रदेशों के युवक-युवतियां रोजगार के लिए भी आते थे। बड़ी संख्या में युवाओं को इन कॉल सेंटरों ने रोजगार दिया हुआ था। इस युवा वर्ग से शॉपिंग मॉल्स, बार आदि को भी अच्छा खासा कारोबार मिलता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से आर्थिक मंदी के चलते व कोरोना महामारी के कारण कॉल सेंटर का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है। इसी सबको देखते हुए महत्वाकांक्षी लोगों ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने शुरु कर दिए और विदेशी नागरिकों से ठगी भी करनी शुरु कर दी। इन कॉल सेंटरों ने लोगों की लाईफ स्टाइल भी बदलकर रख दी थी। शहर के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों व होटल आदि में फर्जी कॉल सेंटरों का संचालन करने की सूचनाएं मिलती रही हैं। जानकारों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस प्रकार के अवैध रुप से चलाए जा रहे फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ अभियान शुरु कर देना चाहिए। यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो वे दिन दूर नहीं कि जिन कॉल सेंटरों के कारण गुडग़ांव शहर को विश्व में नई पहचान मिली थी और विकास की गति का पहिया तेजी से दौड़ा था, वहीं शहर की चमक को ये फर्जी कॉल सेंटर कहीं धूमिल न कर के रख दें। जिला प्रशासन का मानना है कि फर्जी कॉल सेंटर के संचालक विदेशी नागरिकों को ही अधिक रुप से अपना निशाना बनाते हैं। क्योंकि उनके साथ धोखाधड़ी करना आसान होता है और उन्हें इसका पता भी नहीं चल पाता। जानकारों का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों के अंतराल करीब अढ़ाई दर्जन से अधिक फर्जी कॉल सेंटर पकड़े जा चुके हैं। इस वर्ष 21 जनवरी को उद्योग विहार क्षेत्र में, 11 फरवरी को सरस्वती विहार क्षेत्र में, 19 फरवरी को उद्योग विहार क्षेत्र में, 5 मार्च को सैक्टर 50 क्षेत्र में, 8मार्च को उद्योग विहार क्षेत्र में, 13 अप्रैल को पालम विहार क्षेत्र में तथा इसी वर्ष 3 जून को सैक्टर 65 क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है। इन अवैध रुप से चलाए जा रहे कॉल सेंटरों पर सीएम फ्लाईंग स्कायड की पूरी नजर है। 13 अप्रैल को पालम विहार क्षेत्र में जिस फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया था, वह सीएम फ्लाईंग स्कायड ने ही किया था। Post navigation मानसून में जलभराव की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने 15 करोड़ रुपए के किए हैं टेंडर गुरुग्राम की जनता को मुकेश आहूजा से बहुत आशाएं