हेली मंडी पालिका पार्क में लगाए विभिन्न किस्म के पौधे. धर्म परायण महिलाएं प्रातः-संध्या के समय करती हैं भ्रमण. अनेक महिलाएं पालिका पार्क में करती हैं योगाभ्यास फतह सिंह उजालापटौदी । कोरोना कॉविड 19 जैसी महामारी की दूसरी लहर में पीड़ितों को सांस लेने में हुई परेशानी के साथ ही प्राणवायु ऑक्सीजन के लिए मची मारामारी हर किसी के जेहन में बहुत गहरे से बैठी हुई है। भारतीय हिंदू पंचांग के मुताबिक जेष्ठ माह चल रहा है , जेष्ठ माह में सूरज और सूरज की तपिश अपने चरम पर होती है । लेकिन बुजुर्गों के अनुभव समय के थपेड़े खाकर आज की युवा पीढ़ी के लिए एक ऐसी पाठशाला का काम करते हैं , जो शिक्षा किसी भी शिक्षण संस्थान में जल्दी से नहीं मिल सकते। इन्हीं सब बातों के बीच हेली मंडी नगरपालिका इलाके की विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाली अनेक महिलाओं जिनमें सास और बहू से लेकर नानी और दादी तक भी शामिल रही , इनके द्वारा हेली मंडी पालिका पार्क में यहां स्थित श्री श्याम मंदिर के आसपास विशेष रूप से पौधारोपण किया गया । खास बात यह रही की बुजुर्ग महिलाएं मिट्टी खोदकर पौधे लगाती देखी गई , तो युवा महिलाएं बाल्टी में पानी लाकर रोपे गए पौधों की जड़ों में पानी देने में सहायक का काम करती रही । पौधारोपण करने वाली अधिकांश महिलाएं सुबह और शाम के समय यहां हरे भरे खुले पार्क में भ्रमण के लिए अपने नवासे, पोते, पोती को लेकर पहुंचती हैं । पौधारोपण करने वाली महिलाओं में मां बेटी सास -बहू से लेकर नानी और दादी तथा बुआ तक भी शामिल रही । इन महिलाओं में से अधिकांश महिलाएं यहां पार्क में सुबह के समय ओंस से भीगी हरी घास पर नंगे पांव भ्रमण करते हुए शुद्ध पर्यावरण में अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए प्राणवायु भी ग्रहण करती है । सबसे खास बात यह है कि यह बुजुर्ग महिलाएं अलग-अलग स्थानों पर बैठकर नन्हे बच्चों के साथ में योगाभ्यास भी करती है । इतना सब करने के साथ-साथ यहां पालिका पार्क के तीन तरफ बने मंदिर गौरी शंकर मंदिर , श्री श्याम मंदिर और विश्वकर्मा मंदिर मैं भी देव दर्शन करते हुए धर्म लाभ कमाना नहीं भूलती है । इन बुजुर्ग महिलाओं के यही संस्कार इनके साथ आने वाली विवाहिता बेटी और बहू सहित नन्हे बच्चों को भी विरासत में मिल रहे हैं । इस प्रकार पौधारोपण के बुजुर्ग महिलाओं के द्वारा अपनी परंपरा को आने वाली पीढ़ी के सुपुर्द भी किया जा रहा है। Post navigation अंबेडकर प्रतिमा प्रकरण……प्रतिमा खंडित करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना बढ़ते प्रदूषण को कम करना एक जंग बन गया: योगेश