हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिवाली से ठीक पहले 36 IPS और HPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है ।इसमें महिला पुलिस कर्मियों के कथित यौन शोषण के आरोपी अफसर को भी बदल दिया गया है. इस ट्रांसफर आदेश में कई जिलों के एसपी भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं। चंडीगढ़, 30 अक्टूबर – हरियाणा में दिवाली से पहले ही 36 IPS और HPS अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कई जिलों के एसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। आईपीएस मनीषा चौधरी को हरियाणा के एंटी करप्शन ब्यूरो, आईपीएस गंगाराम पूनिया को करनाल का नया एसपी, आईपीएस हिमांशु गर्ग को एआईजी एडमिनिस्ट्रेशन पीएचक्यू, आईपीएस शशांक कुमार सावन को हिसार का एसपी बनाया गया है । इस ट्रांसफर आदेश के बाद जींद में महिला पुलिस कर्मियों ने मिठाई बांटी है । जानकारी के अनुसार जींद में तैनात एसपी सुमित कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है । आईपीएस सुमित कुमार को एसपी रेलवे, अंबाला बनाया गया है जबकि जींद में राजेश कुमार नए एसपी होंगे । आईपीएस मोहित हांडा को डीसीपी क्राइम गुरुग्राम, आईपीएस नरेंद्र बिजारनिया को रोहतक एसपी, आईपीएस मकसूद अहमद को डीसीपी क्राइम फरीदाबाद, आईपीएस नीतीश अग्रवाल को भिवानी एसपी, आईपीएस अर्श वर्मा को दादरी एसपी, आईपीएस दीपक सहारण को डीसीपी हेडक्वार्टर झज्जर बनाया गया है। जींद में खुशी जाहिर हुई, दिवाली से पहले बांटी मिठाई इस ट्रांसफर लिस्ट के बाद जींद में खुशी जाहिर करते हुए दिवाली से पहले ही मिठाई बंट गई । बताया गया है कि महिला पुलिस कर्मियों के कथित लेटर और यौन शोषण के आरोपों से घिरे एसपी सुमित कुमार के कारण जींद में इसी ट्रांसफर लिस्ट का इंतजार हो रहा था, जैसे ही सूचना मिली तो महिला पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को हैप्पी दिवाली कहते हुए मिठाई खिला दी। कमलदीप को भेजा पीएचक्यू, हेमेंद्र मीणा हांसी के एसपी बने इस ट्रांसफर आदेश में आईपीएस कमलदीप गोयल को एआईजी वेलफेयर पीएचक्यू, आईपीएस पूजा वशिष्ठ को महेंद्रगढ़ का एसपी, आईपीएस सिद्धांत जैन को डबवाली एसपी, आईपीएस हेमेंद्र कुमार मीणा को हांसी एसपी, आईपीएस जसलीन कौर को डीसीपी ट्रैफिक, फरीदाबाद की जिम्मेदारी दी गई है । विकास अरोड़ा को गुरुग्राम पुलिस का नया कमिश्नर, आलोक कुमार रॉय को डीजी रेलवे एंड कमांडो(एच) पंचकूला, ओम प्रकाश सिंह को एचपीएचसी का मैनेजिंग डायरेक्टर, अजय सिंघल को डीजी ह्यूमन राइट्स हरियाणा, सौरभ सिंह को एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी, हरदीप सिंह दून को एडीजीपी टेलिकम्यूनिकेशन हरियाणा, राजेंद्र कुमार को एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी भेजा गया है । Post navigation हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने मुख्य सचिव डॉ. टीवीएसएन प्रसाद को विदाई देने के लिए समारोह का किया आयोजन