मरीज 639, राहत किट मिली 63 प्रशासन ने वितरित की 21 : आम आदमी पार्टी

आरटीआई ने प्रदेश के  हेल्थ मिनिस्टर के दावों की  खोली पोल  कि हांसी में कोरोना के 639  मरीज ,राहत किट मिली 63  मरीजों को मिली 21  बाकी कहां गई : आम आदमी पाटी नेता सचिन जैन 

हांसी  6  जून । मनमोहन शर्मा

हांसी – बीते दिनों हरियाणा सरकार ने कोरोना काल में रोगियों के लिए काफी घोषणाएं की जिसमे एक बड़ी घोषणा रही होम आइसोलेट लोगो को ₹5000 कीमत की राहत किट घर घर पहुंचाना

यही राहत किट अब सरकार के गले की फांस बनती नजर आ रहा है

आप नेता सचिन जैन ने हांसी सिविल हॉस्पिटल को लगाई गई एक आरटीआई के माध्यम से खुलासा किया व सरकार को घेरते हुए कहा की हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य मंत्री के दावे सिर्फ कागजी है व हरियाणा सरकार को लोगो के स्वास्थ्य की कोई प्रवाह नहीं है

जैन ने आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि काफी दिनों से हमारे पास घर पर उपचाराधीन लोगो के संदेश आ रहे थे कि उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाले कोई भी राहत किट नही मिली है अतः उक्त विषय का संज्ञान लेते हुए हमारे आरटीआई जिला अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने हांसी नागरिक हस्पताल में राहत किट को लेकर आरटीआई लगाकर जानकारी मांगी, पर जो जानकारी हमे मिले उसे जानकर हतप्रभ रह गए, बतौर हस्पताल उन्हे 63 राहत किट 28 मई को हरियाणा सरकार से मिली व जिसमे 3 जून तक 21 किट का वितरण रोगियों को किया गया

जैन ने इसके बाद कहा की चौंकाने वाली बात यह रही कि 8 मई को विज साहब की घोषणा के बाद 3 जून तक हांसी में 639 मरीज होम आइसोलेट रहे और सरकार ने 63 किट मुहैया करवाई 28 मई को, यानी कि 20 दिन बाद

जैन ने कहा कि यह ही गंभीर विषय है कि आम तौर पर होम आइसोलेट व्यक्ति का कवारंटाइन पीरियड 14 दिन होता है और सरकार ने 20 दिन तक हस्पताल को घोषित किट मुहैया नहीं करवाई और इसके बाद जब सरकार ने किट मुहैया करवा दी तो हस्पताल ने भी केवल 21 किट का ही वितरण किया

सचिन जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उक्त सारी प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए क्युकी इस सारे मामले में बड़े लोगो के शामिल होने की व बड़े स्तर पर घोटाले की बू आ रही है यह लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर पैसा कमाने जैसा प्रतीत हो रहा है

उन्होंने स्थानीय विधायक विनोद भ्याना से भी अपील की कि वह हांसी में होम आइसोलेट लोगो को या तो सरकारी तंत्र द्वारा जल्द से जल्द किट मुहैया करवाए या फिर अपनी विधायक निधि से लोगो को किट मुहैया करवाए, और अगर यह भी संभव नहीं हो पा रहा उनसे तो वह संस्थाओं से आग्रह करे कि सरकार महामारी से निपटने में फेल हो चुकी है तो संस्थाएं उनका सहयोग करे

Previous post

दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर गुरुजी की पुण्य तिथि मनाई गई

Next post

केजरीवाल का पीएम मोदी से सवाल, पिज्जा-बर्गर की होम डिलीवरी हो सकती है तो घर-घर राशन क्यों नहीं?

You May Have Missed

error: Content is protected !!