दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर गुरुजी की पुण्य तिथि मनाई गई

– कोरोना महामारी के दौरान सेवा कार्य करने वाले सम्मानित –

हांसी, 6 जून   । मनमोहन शर्मा

 भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र, ऋषि नगर में आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय संचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर गुरुजी की पुण्य तिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

 इसके साथ ही कोरोना महामारी में जान गवाने वाले व्यक्तियों को भी श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर कोरोना काल में कोरोना वॉरियर के रुप में सेवा के तौर पर मुफ्त परामर्श देने वाले डॉ. मनोज सोनी, डॉ. यजूर मेहता, डॉ. अरूण अग्रवाल, डॉ. प्रमोद तायल, डॉ. कविता तायल, डॉ. लोकदत्त, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. साहिल बजाज, डॉ. करिश्मा सोनी, डॉ. विकास सहारण तथा अन्य अनेक रुप में कोरोना पीडि़तों की सेवा कर रहे एम्बुलेंस सेवा, तिरुपति बालाजी रसोई में भोजन सेवा, ऑक्सीजन सिलेंडर व कनसन्टैटर वितरण सेवा, कोविड-19 बचाव व इम्युनिटी बूस्टर की दवाओं का वितरण, मास्क निर्माण व वितरण आदि कार्यों में सहयोग दे रहे दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉफ प्रदीप कुमार (टैक्निशियन), मैनेजर खुशीराम गोयल, रामअवतार वर्मा, अरविंद शर्मा, मोहित अरोड़ा, विक्रम कुमार, रामकिशन, कुलदीप, सुरेश कुमार, विक्रम, रानी, मंजू, बिमला आदि को सम्मानित किया गया।     

  उक्त जानकारी देते हुए केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग देने के लिये सिविल अस्पताल के स्टॉफ मीरा, रिचा, रेखा व केंद्र में संचालित मंगलब लैब के कर्मचारी प्रिंस को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष राजेश जैन एडवोकेट व प्रांतीय अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव ने आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी से अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर केंद्र के सचिव सुरेन्द्र कुच्छल, अशोक शर्मा, मांगेराम गुप्ता, सीताराम मंगल, मनीष जैन, मनीराम बंसल आदि भी उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!