24 घंटे में नई प्रतिमा स्थापित कराये जाने की रखी गई मांग

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम ।   गांव हयातपुर में खंडित की गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के मामले में पुलिस ने हयातपुर के ही पंचायत मेंबर परसराम पुत्र मटरु राम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । परसराम के द्वारा दी गई शिकायत और पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक परसराम ने दी गई शिकायत में बताया है कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखता है ।

शनिवार सुबह परसराम अपने साथियों बेदराम पुत्र मोहनलाल , बनवारी लाल पुत्र धनु राम , रतन पुत्र प्रभाती लाल ,  राकेश पुत्र अर्जुन सिंह, धर्मवीर पुत्र प्रभाती लाल सभी निवासी हयातपुर भ्रमण के लिए पार्क में आए थे । यह पार्क स्थानीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन के बराबर में ही है । शनिवार को सुबह करीब 5 बजे पार्क में भ्रमण के लिए आने पर अंबेडकर भवन मैं देखा तो वहां पर  बाबा साहेब की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित किया हुआ था । इसके बाद में समाज के लोग एकत्रित हुए।  बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित किया जाने से समाज के लोगों में तीव्र रोष बना हुआ है । पुलिस में दी गई शिकायत में यह भी मांग की गई है कि डा. अंबेडकर की खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा 24 घंटे में स्थापित करवाई जाए । पुलिस के द्वारा प्राप्त शिकायत के मुताबिक आईपीसी की धारा 295 ए 427 एससी एसटी एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रतिमा खंडित करने वालों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने सहित गिरफ्तारी के लिए अपनी कार्रवाही आरंभ कर दी गई है ।