हांसी 4 जून। मनमोहन शर्मा हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन महासंघ लिमिटेड के पास सरसों की अनुपलब्धता के चलते राज्य सरकार ने एएवाई तथा बीपीएल परिवारों को 250 रूपये प्रति दो लीटर का अनुदान/सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगा मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जून माह के लिए लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे तौर पर सरसों तेल की सब्सिडी दी जाएगी। राज्य सरकार के इस निर्णय के तहत 11 लाख 40 हजार 748 एएवाई तथा बीपीएल परिवारों को सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगा मामले विभाग उपभोक्ता के हितों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्घ है। यह प्रक्रिया हैफेड के पास सरसों उपलब्ध होने तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने कल फैसला लिया था कि अब सरसों का तेल सरकारी डिपूओं न की घोषणा के बाद आम आदमी व गरीबों को सदमा लगा कि कोरोना माहमारी के दौरान सरसों का तेल न मिलेगां । इसकों लेकर विपक्ष के नेताओं ने सोशल मीडिया पर हरियाणा सरकार की आलोचना कर रहे थे । Post navigation किसानों का बेमियादी धरना 38वें दिन भी जारी गंगवा के किसान के बेटे का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होना हिसार के लिए गौरव की बात : गंगवा