गुडग़ांव, 3 जून (अशोक): कोरोना महामारी के चलते वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाईन क्लासेज, वीडियो स्ट्रीमिंग को अपनाने में लोगों की बड़ी रुचि देखी गई है। या यूं कहा जाए कि इन सबके प्रति लोगों का रुझान बढ़ता ही जा रहा है, जोकि कोरोना के चलते समय की मांग भी है। इन सबमें इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है और ये प्रयोग तभी सफल हो सकते हैं, जब निर्वाध रुप से इंटरनेट की आपूर्ति होती रहे। उपभोक्ताओं के इस रुझान को देखते हुए संचार क्षेत्र में कार्यरत एयरटेल ने हरियाणा के उपभोक्ताओं के लिए अपने मोबाईल नेटवर्क को अपग्रेड कर दिया है। एयरटेल के हब सीईओ मनु सूद का कहना है कि एयरटेल ने अपने नेटवर्क में उच्च गति डेटा क्षमता को बढ़ाने के लिए 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड के साथ में एडवांस नेटवर्क सॉफ्टवेयर टूल्स के साथ अतिरिक्त 20 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की व्यवस्था की है। उनका कहना है कि उपभोक्ताओं को इस सबसे बेहतर नेटवर्क मिलेगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क डेटा स्पीड को और अधिक बेहतर करेगा। उपभोक्ताओं को वर्क फ्रॉम होम व छात्रों को ऑनलाईन क्लासेज भी निर्बाध रुप से बेहतर नेटवर्क से चल सकेंगी। उनका कहना है कि प्रतिष्ठान अपने उपभोक्ताओं को विश्व स्तरीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। हरियाणा में उनके 5.38 मिलियन से अधिक उपभोक्ता हैं। Post navigation गुरुग्राम जिला में पिछले 24 घंटों में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 40 से भी नीचे आई किसानों के काले दिवस पर सरकार मौन