नाईवाली पुल पर रोड़ कि मिलावटी मरमत ने किया भ्रष्टाचार उजागर

रेवाड़ी,02 जून (पवन कुमार ) I कहते है हर चीज कि एक लिमिट होती है, पर भ्रष्टाचार कि कोई लिमिट नहीं होती I खास कर नगर परिषद्, नगर पालिका,पब्लिक हेल्थ और पी डब्लू डी विभाग मुख्य रूप से अनलिमिटेड भ्रष्टाचार में शामिल है I पहले कहा जाता था कि आटे में नमक चल जाता है पर अब कहावत बदल गई है और नौबत यहां तक आ गई कि नमक में आटा मिलने लगा है I

इसका जीता-जागता उदाहरण कल नारनौल रोड़ पर कुतुबपुर से नाईवाली कि तरफ जाने वाले पुल पर बरसात के कारण कई खढ़े हो गये थे, जिसकी मरमत की गई I इस रास्ते पर आने जाने वाले वाहनों कि वजह से रास्ता खराब होता जा रहा था I कल इस पुल पर पी डब्लू डिपार्टमेंट द्वारा इसकी मरमत की गई I मात्र 2 घण्टे बाद कि मरमत की गई जगह से सड़क की पपड़ी उखड़ने लगी और पोल खुलने लगी,जिसने यह साबित कर दिया कि आटे में नमक नहीं, नमक में आटा मिला है, जिससे जनता के बीच करवाहट आनी स्वाभाविक है I एडवोकेट परवीन जाजोरिया ने जिला उपायुक्त से जाँच की मांग की है I

You May Have Missed

error: Content is protected !!