रेवाड़ी, 4 जून 2021- स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा खट्टर सरकार ने प्रदेश के लगभग ग्यारह लाख गरीब परिवारों को जून माह में राशन में मिलने वाले बीस रूपये प्रति लीटर मिलने वाला सरसों का तेल बंद करने का फरमान जारी करके गरीबों पर एक और आर्थिक चोट मारकर फिर अपना गरीब विरोधी चेहरा दिखा दिया है। विद्रोही ने कहा कि सरसों तेल के भाव आसमान पर है। इस समय खुले बाजार में सरसों का तेल का भाव 180 से 200 रूपये प्रति लीटर है, जो महंगाई डायन की मार के चलते गरीब की पहुुंच से बाहर होता जा रहा है। गरीब वर्ग के लिए रसोई में प्रयोग करने के लिए सरसों का तेल ही एकमात्र विकल्प है क्योंकि अन्य खाद्य तेल व घी इतने महंगे है कि गरीब अपनी रसोई में उनके प्रयोग की बात सोच भी नही सकता। हरियाणा में राशन की दुकानों से ग्यारह लाख परिवारों को 20 रूपये प्रति लीटर मिलने वाला दो लीटर सरसों का तेल बहुत बड़ा सहारा था जो भी खट्टर सरकार ने एकतरफा तानाशाहपूर्ण फरमान जारी करके उनसे छीन लिया। विद्रोही ने कहा कि राशन में गरीबों को मिलने वाली सस्ती दाल पहले ही भाजपा सरकार ने बंद करके गरीब को खुले बाजार के हवाले छोड़ दिया है। रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सबसिडी लगभग बंद हो चुकी है। 900 से एक हजार रूपये में मिलने वाले गैस सिलेंडर पर केवल तीन से चार रूपये की गैस सबसिडी मिलती है जिसका मिलना व न मिलना बराबर है। भाजपा सरकार गरीब से सस्ते में मिलने वाला नमक, सरसों का तेल, दाल व गैस सबसिडी छीनकर उसे महंगाई डायन के सामने खाने को खुला छोड रही है जो असंवेदनशीलता व गरीब विरोध की पराकाष्ठा है। विद्रोही ने कहा कि कभी देश को रोजगार देने वाला हरियाणा सीएनआईई के बेेरोजगारी के ताजा आंकडों अनुसार बेरोजगारी का सिरमौर प्रदेश बन चुका है। प्रदेश का हर तीसरा व्यक्ति आज बेरोजगार की दलदल में धंसा हुआ है। कोरोना आपदा में आमजन भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है। बेरोजगारी व आर्थिक संकट के चलते गरीब का हरियाणा सरकार ने राशन में मिलने वाले सस्ता सरसों का तेल, नमक, दाल भी उससे छीनकर उसका जीना दूभर कर दिया। वहीं मोदी सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप से गैस सबसिडी बंद करके गरीब का जीना बेहाल किया हुआ है। ऐसी स्थिति में विद्रोही ने भाजपा-संघी सरकार से पूछा कि आखिर गरीब जीये तो कैसे? भाजपा सरकार को गरीबों से इतनी घृणा व द्वेष क्यों है जो उसे आधे पेट या भूखे पेट रहने को मजबूर कर रही है? Post navigation नाईवाली पुल पर रोड़ कि मिलावटी मरमत ने किया भ्रष्टाचार उजागर केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कोसली नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का किया शिलान्यास