प्रदेश भर में उपायुक्तों के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंप बहाली का वायदा दिलाया याद

भिवानी/मुकेश वत्स

 अपनी नौकरी की बहाली की मांग को लेकर पिछले एक वर्ष से संघर्षरत्त बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों ने प्रदेश भर में काला दिवस मनाकर अपनी एकता दिखाई तथा सरकार को चेतावनी दी कि जब तक बर्खास्त पीटीआई की बहाली नहीं होगी, तब पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा और अंत में जीत पीटीआई की होगी। इसी के तहत भिवानी में बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों ने लघु सचिवालय के बाहर काली पट्टी बांधकर तथा काले झंडे लेकर विरोध जताया तथा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा अपनी बहाली की मांग की।

आज के धरने की अध्यक्षता हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने की तथा मंच का संचालन जिला सचिव मदनलाल सरोहा ने किया। बता दे कि 2 जून 2020 को प्रदेश सरकार द्वारा 1983 शारीरिक शिक्षकों को बर्खास्त करने का तुगलकी फरमान सुनाया था। जिसके बाद 10 सालों की कार्यअवधि के दौरान 52 पीटीआई की विधवाओं को मिल रही एक्सग्रेसिया मासिक वित्तीय सहायता तक को बंद कर पीटीआई के परिजनों को भूखा मरने के लिए सडक़ों पर छोड़ दिया था। जिसके बाद से ही अपनी बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई लगातार आंदोलनरत्त है। इस एक वर्ष के दौरान बर्खास्त पीटीआई ने कभी सीएम आवास, बड़ौदा उपचुनाव तथा सत्ता विपक्ष के सभी विधायक, मंत्रियों व सांसदों के आवास को घेराव अपनी बहाली की मांग कर चुके है। इन सब के बीच आंदोलन का एक साल बीतने पर बर्खास्त पीटीआई ने मंगलवार को काला दिवस मनाया गया। इस मौके पर धरने पर विभिन्न सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर धरने का समर्थन किया।

error: Content is protected !!