जरूरतमंद दिव्यांग जनों को उपलब्ध करवाई जाएगी पिक एंड ड्रॉप की सुविधा गुरुग्राम, 30 मई। गुरुग्राम जिला के पटौदी क्षेत्र के दिव्यांग जनों के लिए सोमवार 31 मई को वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन पटौदी के उपमंडल स्तरीय अस्पताल में किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग दिव्यांग जनों का विशेष ध्यान रख रहा है और इसी कड़ी में पटौदी क्षेत्र के दिव्यांग जनों के लिए सोमवार 31 मई को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप पटौदी के उपमंडल स्तरीय अस्पताल में प्रात 10 बजे से लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनो के लिए इस स्थान पर 200 वैक्सीन का स्लॉट रखा गया है। पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर वैक्सीन की डोज दी जाएगी। डॉ यादव ने सभी दिव्यांग जनों से अपील की है कि वे जिला मुख्यालय से दूर पटौदी क्षेत्र में लगाए जा रहे इस शिविर का पूरा लाभ उठाएं। Post navigation “बरसात” और “होम्योपैथी” – डॉ. नितिका शर्मा सीएसआर के भरोसे क्यों बैठी रही सरकार; ऐसी दूरदृष्टि की नहीं दरकार