18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन होगा, 500 स्लॉट कोविशील्ड
45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए कैंडोर टेकस्पेस सेक्टर 21 & सेक्टर 48 में, प्रत्येक जगह 250 स्लॉट, कोवैक्सीन

गुरुग्राम, 29 मई। गुरुग्राम में बढ़ रहे ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के क्रेज को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रविवार 30 मई को गुरुग्राम शहर में तीन स्थानों पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का कार्यक्रम रखा है।

वैक्सीनेशन कार्य को देख रहे गुरुग्राम के उप सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि गुरुग्राम शहर में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का कार्यक्रम बेहद सफल हो रहा है और इसकी सफलता को देखते हुए रविवार 30 मई को शहर में 3 स्थानों पर यह कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन होगा जहां पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 500 स्लॉट रखी गई है । यहां पर कोविशील्ड वैक्सीन की डोज दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि बाकी दो जगहों पर 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज दी जाएगी। ये दोनों जगह कैंडोर टेकस्पेस की है। एक जगह सेक्टर 21 में और दूसरी जगह सेक्टर 48 में है, जहां पर 250- 250 स्लॉट रखी गई हैं और दोनों ही जगह कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी।

इस प्रकार रविवार को इन तीनों जगहों पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के कार्यक्रम के माध्यम से 1000 व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य रखा गया है। ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के लिए किसी प्रकार के पहले रजिस्ट्रेशन या अपॉइंटमेंट का स्लॉट बुक करने की आवश्यकता नहीं है। डॉक्टर सिंह के अनुसार शनिवार को पहली बार 18 से 44 आयु वर्ग के लिए मेगा सिटी मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का कार्यक्रम रखा गया था जो सफल रहा, जहां पर 500 स्लॉट के विरुद्ध 540 व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज दी गई।

उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर वैक्सीन लगवाने के इच्छुक व्यक्ति खाना जरुर खा कर आए और अनुशासन का पालन करें। वैक्सीन लगवाने के बाद ऑब्जर्वेशन के लिए वहीं पर आधे घंटे के लिए अपनी गाड़ी में ही इंतजार करें और यदि कोई दिक्कत हो तो वहां तैनात चिकित्सक को बताएं। स्लॉट खत्म होते ही वैक्सीनेशन कार्य को बंद कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!