ऑक्सीजन, दवाईयों व अस्पतालों को लेकर होंगे प्रबंध पूरे, बच्चों के ईलाज पर फोकस सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्रालय व डाक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की चर्चा कोरोना की दूसरी लहर पर बोले सांसद, राहत तो मिलनी शुरु, लेकिन नहीं टला खतरा रोहतक, 28 मई। भविष्य में कोरोना महामरी को देखते हुए प्रदेश सरकार एक्शन प्लान तैयार करने में जुटी है और महामारी से निपटने के लिए अभी से तमाम प्रबंध किये जा रहें है। जिसको लेकर अस्पतालों, दवाईयों व ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। विशेष तौर पर बच्चों के ईलाज को लेकर अभी से फोकस किया गया है। बच्चों के ईलाज के लिए अलग से अतिरिक्त प्रबंध किये जा रहें और स्वंय मुख्यमंत्री निगरानी कर रहें है। सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि अब दूसरी लहर से राहत तो मिलनी शुरु हो गई है, लेकिन खतरा टला नहीं है। ब्लैक फंगस को लेकर भी सांसद ने ईलाज में जुटे डाक्टरों संपर्क साधा और स्थिति के बारे में पता किया। सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार पूरी निगरानी रखे हुए है। मरीजों को किसी प्रकार की दिक्क्त नहीं होनी दी जाएगी। पीजीआई में उपचाराधीन मरीजों के बारे में भी सांसद ने पता किया और बताया कि इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन बी की सप्लाई शुरु हो गई है। शुक्रवार को सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय व प्रशासनिक अधिकारियों से भविष्य को लेकर बनाई जा रही रणनीति पर चर्चा की। सांसद ने बताया कि अभी से एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर तमाम प्रबंध समय पर पूरे किये जा रहे है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक ऑक्सीजन प्लांटों पर काम चल रहा है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्थाई व अस्थाई अस्पतालों के निर्माण पर भी काम शुरु हो गया है। सांसद ने बाढ़सा एम्स का जिक्र करते हुए कहा कम से कम समय में ही पीएम फंड से एक ऐसा प्लांट शुरु किया गया है, जिसमें एक मिनट में 900 लीटर ऑक्सीजन तैयार हो रही है, इससे भी अत्याधुनिक प्लांट लगाएं जा रहें, ताकि ऑक्सीजन की कमी न रहें। केंद्र सरकार ने देश भर में ऑक्सीजन का कोटा भी बढ़कर दुगने से अधिक किया है। डाक्टर अरविंद शर्मा ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अब उन पर फोकस किया गया है, बच्चों के ईलाज के लिए अलग से अस्पताल व तमाम प्रबंध अभी से किये जा रहे है इस पर युद्व स्तर पर काम चल रहा है। कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस से निपटने को लेकर प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार निगरानी रखें हुए है और इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन बी की भी सप्लाई शुरु हो चुकी है। इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन बी आयात किया जाएगा और दवाईयों व इंजेक्शन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। साथ ही कोरोना वैक्सीन को लेकर भी दिसंबर तक टारगेट पूरा कर लिया जाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर उच्च स्तर पर काम चल रहा है। सांसद ने रोहतक प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना के हालातों पर काबू पाने के लिए हरसंभव काम किया है। अब धीरे-धीरे गांवों में भी स्थिति सुधरने लगी है, लेकिन खतरा टला नहीं है, इसलिए सरकार के निर्देशों की पालना करें। Post navigation “नि:स्वार्थ सेवा ही सच्ची मानवता” बच्चों में सकारात्मक जागरूकता लाने के लिए वेबसाइट लॉन्च की गई