नि:स्वार्थ सेवा ही सच्ची मानवता होती है।

यह कथन चरितार्थ कर दिखाया है “होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी” डॉक्टर नितिका शर्मा ने। जो अभी वर्तमान में यूपीएचसी तिगरा में कार्यरत हैं तथा कोरोना पोजिटिव मरीजों के होम आइसोलेशन की कमान संभाले हुए हैं।

डॉक्टर नितिका शर्मा तथा श्री रोहितास शर्मा अपनी अपनी ड्यूटी के उपरांत झुग्गियों में जाकर निशुल्क होम्योपैथिक मेडिसिन का वितरण करते हैं तथा उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करते हैं।

श्री रोहितास शर्मा अपने परिवार की चिन्ता किए बिना इस कार्य मे डॉक्टर नितिका शर्मा का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

काल में अभी तक विभिन्न स्थानों की झुग्गियों के अलावा अनेकों अन्य स्थानों जैसे वृद्धाश्रम, दृष्टिबाधित केंद्र, पुलिस स्टेशन, कोविड केयर सेन्टर एवं अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी निशुल्क होम्योपैथिक मेडिसिन वितरित कर चुके हैं।

डॉक्टर नितिका शर्मा का यह कहना है कि की कोरोना जैसी महामारी तथा इसके फलस्वरूप होने वाले भयंकर दुष्परिणामों को रोकने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का महत्वपूर्ण योगदान है जिसको बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन अत्यंत लाभदायक है।

उनके अनुसार दिनभर अपनी ड्यूटी करने के उपरांत सायंकाल में निशुल्क होम्योपैथिक मेडिसिन के वितरण के अलावा वह टेलेकन्सलटेशन के माध्यम से कोरोना पोजिटिव मरीजों को निशुल्क परामर्श देने का कार्य भी करती हैं।

डॉक्टर नितिका शर्मा का कहना है कि यह समय किसी भी प्रकार के विवादों में पड़ने का नहीं है। यह ऐसा समय है जब सभी ने एकजुट होकर जनहित में अपना 100 प्रतिशत योगदान देना चाहिए।

लोगों को जागरूक करें तथा जैसे भी हो सके अपना योगदान करें।

सात्विक आहार, शारीरिक दूरी , उचित साफ-सफाई तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें । संयुक्त प्रयासों से ही कोरोना जैसी महामारी से लड़ा जा सकता है।

error: Content is protected !!