गुरुग्राम, 28 मई। कोविड 19 के पिछले वर्ष शुरू हुए प्रकोप ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है लेकिन इसमें अगर गौर किया जाए तो इस महामारी ने बच्चो पर खासा असर डाला है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए आज जिला उपायुक्त एवं बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डॉ यश गर्ग ने महामारी के दौरान घर पर रह रहे बच्चों में सकारात्मक जागरूकता लाने के लिए आज www.gurugramchildwelfare.org नाम से एक वेब साइट लांच की। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से जिला गुरुग्राम के बच्चे हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर 2021-‘सीखे एवं भाग लें‘ कार्यक्रम एवं परिषद द्वारा ही आयोजित 36 प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते है । इस अवसर पर डॉ गर्ग ने जिलावासियो से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने बच्चों को इस वेबसाइट से जोड़े ताकि वे इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बन कर अपने हुनर को निखार सके। इस बारे में जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने बच्चों का रेजिस्ट्रेशन कर उन्हें परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित कर सकते है। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को राज्य स्तर व बाद में राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में जीतने के उपरांत उन्हें भारत सरकार से एक निश्चित राशि 18 वर्ष की आयु तक वजीफे के तौर पर मिलती रहेगी। इन 36 प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्पीच, फैंसी ड्रैस आदि प्रमुख है। उन्होंने कहा कि 17मई से इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुवात हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 6 जून निर्धारित की गयी है। अभी तक जिला गुरूग्राम से करीब 4 हजार बच्चों ने राज्यस्तर पर पहले से चल रही वेबसाइट www.childwelfareharyana.com व summervacationcamp.in के माध्यम से अपना रेजिस्ट्रेशन करवाया है। अब जिला प्रशासन ने जिला स्तर पर भी अपनी वेबसाइट लांच की है। इस अवसर पर मण्डलीय बाल कल्याण अधिकारी जिला गुरूग्राम अमरनाथ नरवाल भी उपस्थित रहे। Post navigation भविष्य में कोरोना से निपटने के लिए बनाया जा रहा है एक्शन प्लान: सांसद हरेंद्र ढींगड़ा मामले में अदालत ने की चारों आरोपियों की जमानत याचिका स्वीकार