-प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर मांगी अनुमति। भारत सारथीी/ कौशिक नारनौल, 28 मई। समाजसेवा का कोई रूप नहीं होता। इसी सोच के साथ अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की ओर से प्रदेश में कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों को लेकर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। संस्था ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम मनोज कुमार उपमंडल अधिकारी (नाO) नारनौल को ज्ञापन सोपा जिसने ऐसे लोगों की अस्थियां विसर्जन करने की अनुमति मांगी है, जिनका विसर्जन किसी कारणवश अभी तक नहीं हो पाया है। अग्रवाल वैश्य समाज के विधानसभा अध्यक्ष संदीप नूनीवाला ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के निर्देशनुशार ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना ने जो हालात पैदा किए हैं, वे अत्यंत चिंतनीय हैं। उम्मीद है जल्द ही हम इससे बाहर निकलकर स्वस्थ जीवन जीयेंगे। वहीं चिंता का विषय यह है कि इस महामारी से अकाल मौत का शिकार हुए बहुत से लोगों की अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाया है। अंतिम संस्कार तो सरकारी कर्मचारी कर देते हैं, लेकिन परिजन भी डर के कारण अस्थियां लेने नहीं जाते। ऐसे में अग्रवाल वैश्य समाज ने निर्णय लिया है कि उन अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा, ताकि दिवंगत आत्माओं को मोक्ष मिल सके। सरकार यह जिम्मेदारी समाज को सौंपे। संदीप नूनीवाला ने कहा कि जिला अनुसार गांव व शहरों में जितनी भी अस्थियां हैं, जिनका विसर्जन नहीं हो पाया है। वे संस्था को सौंप दी जाएं। संस्था की टीम धार्मिक रीति-रिवाजों से उनका अंतिम विसर्जन करेगी। इस कार्य के लिए अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेशभर में टीमें पहले से तैयार हैं। ज्ञापन देने के अवसर पर संस्था के प्रधान संदीप नूनीवाला, कृष्ण गोयल महासचिव, राजेश अग्रवाल उप प्रधान, सीताराम सरार्फ उप प्रधान, सुनील मित्तल संगठन सचिव आदि उपस्थित थे | Post navigation बाबा रामदेव के गुरुकुल में बच्चे बंधक विश्व की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं ने कोरोना को लेकर भारत में हुए मिस्मैनेजमेन्ट पर मोदी की आलोचना की