गर्मियों में पक्षियों को दाना-पानी रखने का आह्वान गुरुग्राम – भारत समेत पूरी दुनिया महामारी के दौर से गुजर रही है। इस समय आपसी सामंजस्य की आवश्यकता है। इस दौर में करुणा और मदद करने की भावना भी समाज में बढ़ी है। मनुष्य होने के नाते सिर्फ मनुष्यों की नही बल्कि सभी जीवों की मदद करने की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। इसी विचार को धरातल पर महाविद्यालय के छात्र उतार रहे हैं। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुरे प्रदेश में सकोरा अभियान चला रहा है जिसके अंतर्गत युवा न सिर्फ पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने के लिए आह्वान कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि इसी कड़ी में एबीवीपी गुरुग्राम की छात्रा कार्यकर्ताओं ने बुद्धवार और गुरुवार को विभिन्न स्थानों व अपने घरों पर पक्षियों के लिए सकोरा व घड़ा रखे। छतों पर व पेड़ों के नजदीक पानी की व्यवस्था की। इस अभियान में बड़ी संख्या में छात्र हिस्सा बन रहे हैं। हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस कार्य के लिए प्रेरित किया जाये और गर्मियों में पक्षियों को बिना पानी मरना न पड़े। विभाग संयोजक गौरव कटारिया ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एबीवीपी हरियाणा द्वारा सभी जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। एबीवीपी के कार्यकर्ता न सिर्फ अपना उत्तरदायित्व समझते हैं बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। अभी देशभर में स्क्रीनिंग हो या खाना वितरण या वैक्सीनेशन सभी में एबीवीपी मदद कर रही है। इसके साथ ही पशु-पक्षियों के बारे में भी हम ख्याल रख रहे हैं। Post navigation आरटीआई एक्ट के डिफॉल्टर जन सूचना अधिकारी की रिटायरमेंट के बाद पेंशन से जुर्माना राशि काटी । कोरोना काल में रक्त की कमी न होने दें युवा: सुधीर सिंगला