रेवाड़ी,27 मई (पवन कुमार)I रेवाड़ी विधायक चिरंजीव के सांसद राव इंद्रजीत पर अपशब्द बोलने का परिणाम यह रखा कि राव खेमे के कई समर्थक खुलकर राव इंद्रजीत के पक्ष में सामने आये और विशेष कर सुनील मूसेपुर और वंदना पोपली ने क्रन्तिकारी मोर्चा संभाला और छोटे-मिया बड़े मिया पर जमकर वार किया I

राव इंद्रजीत बेशक़ जनता के बीच ज्यादा नहीं रह पाते,पर उनपर कभी कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा और ना ही उन्होंने कभी किसी को नुकसान पहुँचाया, पर टिकट या पद के मामले में बेशक़ कुछ महत्वकांशी लोग उनके प्रभाव से नाराज रहे हो और अब भी नाराज होंगे I ज्यादा नाराजगी पूर्व विधायक रणधीर कापड़ीवास, ,,हड़को बैंक के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद यादव, और पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव को ही रही क्योंकि राजनैतिक महत्व इनकी इनपर हावी रही I

शायद डॉक्टर अरविंद यादव अब बगावत का रुख ना रखे I सतीश खोला ने भी अपनी महत्वकांशा को नियंत्रण में करते हुए अपनी गतविधियां जारी रखी और कोसली विधायक लक्ष्मण यादव के बाद भाजपा के सबसे सक्रिय नेता है और उन्हें इस बात कि भी चिंता नहीं कि उन्हें टिकट मिलेगी भी या नहीं, लेकिन पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव और उनके पुत्र रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव के सांसद इंद्रजीत सिंह के मामले में दिये गये ब्यान में वह खामोश ही रहे I

कप्तान अजय यादव पर घोटालो को लेकर अनेक आरोप लगे पर राव इंद्रजीत इस मामले में बेदाग है I प्रदेश में भाजपा को भी इस बार विरोध का सामना करना पड़ रहा है और हो सकता है कि भाजपा हाई कमान यह शर्त अमल में ना लाये कि एक परिवार में एक से ज्यादा व्यक्ति को टिकट नहीं मिलेगी I तो अब यह सम्भावना लगाई जा सकती है कि गुड़गांव लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर फिर राव इंद्रजीत सिंह ही चुनाव लड़ेगे और रेवाड़ी विधानसभा से आरती राव को ही टिकट मिलेगी I हो सकता है कि इस बार रणधीर कापड़ीवास के अलावा कोई और विरोध भी ना करे I अगर ऐसा नहीं हुआ तो राव साहब को पुनः इंसाफ़ मंच खड़ा कर इंसाफ़ पार्टी को पुनः जीवित करना पड़ेगा I अभी सब भविष्य के गर्भ में है I अगर भाजपा और राव इंद्रजीत में तालमेल नहीं बैठता है तो पूर्व सांसद सुधा यादव को फिर एक बार भाजपा अजमा सकती है I

error: Content is protected !!