गुरुग्राम। बुधवार को भारतीय जनतापार्टी, जिला-गुरुग्राम के सभी मोर्चों के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की अलग-अलग बैठकें जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई। जिला कार्यालय मंत्री यादराम जोया ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कोविड-19 से प्रभावित लोगों व अन्य आम जन मानस के लिए भारतीय जनता पार्टी, जिला-गुरुग्राम से चल रहे सेवा कार्यक्रम जिनमें जिला कार्यालय से चलाए गए हैल्पलाईन नम्बर, ऑक्सिजन गैस मुहैया कराना, सैनिटाईजर एवं मास्क का वितरण एवं सरकारी अस्पतालों में सेवा रसोई के माध्यम से पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना आदि की समीक्षा एवं आगामी जनहितकारी कार्यक्रम की रणनीति तय की गई। बैठक में उपस्थित मोर्चों के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों का मार्गदर्शन करते हुए जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने कोरोना महामारी को हराने के लिए व इस महामारी से प्रभावित लोगों की सेवा करने के लिए अनेकों मुख्य बातों पर प्रकाश डाला। श्रीमती कक्कड़ ने जोर देकर कहा कि हिम्मत का हथियार सबसे बड़ा हथियार है कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।

बैठक में भाग लेेने वालों में जिला महामंत्री मनीष गाड़ौली, महेश यादव कार्टरपुरी, यादराम जोया, प्रदीप जैलदार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी (पिंटू), नीरज यादव, सचिन देवतवाल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री विदु कालड़ा, अलका सचदेवा, किसान मोर्चा जिला महामंत्री मुकेश यादव जैलदार, ओमप्रकाश ठाकरान, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह नम्बरदार, नरेश नीमवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष कुंवर राजू खान, ताहिरअली, अब्दुल खालिकएवं ओ$बी$सी मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण कुमार गुर्जर ने भाग लिया।