नूह – हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उपनेता विधायक नूह आफ़ताब अहमद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिख खेडा खलीलपुर निवासी एक युवक आसिफ के हत्याकांड के बारे में चल रहे हालात से अवगत कराया, जिसे शरारती तत्वों ने दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतारा है | यह बहुत ही जघन्य अपराध है इससे पूरा इलाका सहमा हुआ है, विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए | इस मुकदमे के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए सभी अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह के अपराध के बारे में सोच भी ना सके | आसिफ की विधवा और तीन मासूम बच्चो को प्रदेश सरकार पालन पोषण के लिए उचित वितीय मुआवजा तुरंत प्रभाव से दिया जाए | आसिफ के परिवार में से उसकी विधवा या परिवार के अन्य किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए | इलाके के माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए जो हमारी सांझी संस्कृति को बिगाड़ने का प्रयास कर रहें है, ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए और माहौल खराब करने और शान्ति भंग और भाईचारा खराब करने व झूठी अफवाहें फेलाने की कोशिश कर रहे उनपर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए | Post navigation मेवात है, जो पिछले साल यानी कोरोना की पहली लहर में अपनी बदनामी के कारण सुर्खियों में रहा ब्लैक फंगस पर उप नेता कांग्रेस विधायक दल आफ़ताब अहमद ने आला अधिकारियों से की बात।