नूह – हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता विधायक नूह चौधरी आफ़ताब अहमद ने एसीएस राजीव अरोड़ा आईएएस गृह व स्वास्थ्य विभाग और एसीएस आलोक निगम आईएएस मेडिकल एजुकेशन से ब्लैक फंगस पर फोन पर बात कर मौजूदा हालात से अवगत कराया। शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज नलहड़, नूह में 7-8 ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज है और मेडिकल कॉलेज को ब्लैक फंगस के लिए नॉडल हॉस्पिटल बना रखा है, इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज में ना इंजेक्शन उपलब्ध है ना ही दवाइयां उपलब्ध है, ब्लैक फंगस मरीजों को बेहतर इलाज नही मिलने के कारण कल 32 वर्षीय सुंदर निवासी पलवल का ब्लैक फंगस से देहांत हो गया था। विधायक ने इंजेक्शन व दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग की ताकि पीड़ितों का बेहतर इलाज हो सके। विधायक ने जिला समन्वय कमेटी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर ब्लैक फंगस पर सभी आवश्यक कदम उठाने और दवाइयों के सही तरीके से उपचार में लाने व ऑक्सीजन प्लांट के कब तक शुरू होने की जानकारी ली। विधायक ने कोरोना वायरस पर मौजूदा हालात की जानकारी ली और कहा कि टीकाकरण अभियान को प्राथमिकता से चला कर सभी को उपलब्ध कराया जाए। Post navigation आसिफ हत्याकांड खेडा खलीलपुर पर उप नेता कांग्रेस विधायक दल आफ़ताब अहमद ने लिखा मुख्यमंत्री खट्टर को पत्र आसिफ हत्याकांड में संलिप्त दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 9 काबू