नूंह – जिला कॉंग्रेस मुख्यालय नूंह पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी सदस्य महताब अहमद की अगुवाई में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री शहीद इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर खिराज ए अकीदत पेश की।

चौधरी महताब अहमद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, दुनिया के भूगोल को बदलने वाली महिला थी जिन्होंने भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए शहादत दी।

महताब अहमद ने कहा कि अपने निर्भीक नेतृत्व एवं साहसी निर्णयों से देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाली इंदिरा गांधी को आज पूरा विश्व याद कर रहा है।

महताब अहमद ने कहा कि उनका जीवन और कार्य देश के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं, इंदिरा गांधी ने अपनी दृढ़ता, साहस और नेतृत्व क्षमता से भारतीय राजनीती में महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

महताब अहमद ने कहा कि इंदिरा गांधी भारत की अद्वितीय राजनेता थीं जिन्होंने अपना सारा जीवन राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन एवं स्वाधीनता आंदोलन के बाद देश के नवनिर्माण में अहम योगदान किया। उनके प्रधानमंत्रित्व काल में देश ने चातुर्दिक विकास किया और भारत की साख विश्व में स्थापित किया।

पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन एवं भारत की एकीकरण में अहम योगदान दिया। वह सांप्रदायिक एवं जातिवादी राजनीति के विरुद्ध जीवन पर्यंत लड़ते रहे और भारत के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा की इंदिरा और सरदार पटेल का देश के प्रति योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज लोगों को विशेषकर युवाओं को इन दोनों नेताओं को पढ़ने और उनके विचारों का अनुसरण करने की सख्त जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!