किसानों की मांग को लेकर धरना 26  वें दिन 

हांसी , 22 मई  । मनमोहन शर्मा

किसान सभा का जिला उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा बेमियादी धरना आज 26वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता आदमपुर तहसील के वरिष्ठ किसान नेता महेन्द्र सिंह खुंडिया व लक्ष्मण सैनी ने संयुक्त रुप से की। संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया। तीन काले कानूनों को वापिस लेने, समर्थन मूल्य पर खरीद गारंटी कानून बने, गेहूं का पूरा उठान व भुगतान, खरीफ 2020 जलभराव, ओलावृष्टि, अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी अनुसार बीमा कम्पनी से पूरा मुआवजा दिलवाया जाए, बीमा कम्पनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज एवं नहरों में पानी छोड़ा जाए, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी मिले आदि मांगों को लेकर धरना चल रहा है।   

 धरने को संबोधित करते हुए महेन्द्र सिंह खुंडिया व लक्ष्मण सैनी ने संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि पिछले दिनों समाचार पत्रों में पिछड़े वर्ग के नेताओं द्वारा किसानों के विरोध में बयान दिया गया था, जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हंै। हमारा समाज जन्मजात से किसान है। सभी वर्ग किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं। कुछ स्वयंभू नेता अपने निजी हितों को साधते हुए सरकार के दबाव में ऐसे बयान दे रहे हैं जबकि हमारा समाज पूरी तरह से किसान आंदोलन के साथ है। 

जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि सभी तहसीलों में 24 मई को आयुक्त कार्यालय के किये जाने वाले घेराव की तैयारियां की जा रही है। जिला सचिव सतबीर धायल ने कहा कि किसानों पर दर्ज किये गये झूठे मुकदमे तुरंत वापिस लिये जाएं अन्यथा प्रशासन को इसका खामियाजा भरना पड़ेगा। 

धरने को जिला प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा, कुलदीप सिंह किरड़ालिया, संतोष, बलबीर, बाबा कृष्ण सिंह, रत्न मात्रश्याम, अजय महाराज, प्रेम सातरोड़, कृष्णा सीटू, वजीर लाडवा, कृष्ण सांवत आदि ने संबोधित किया।    

error: Content is protected !!