चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल का भी दौरा किया हांसी , 22 मई। मनमोहन शर्मा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के निदेशक डॉ. प्रभजोत सिंह व उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने शनिवार को चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल का दौरा किया और यहां उपचाराधीन कोरोना संक्रमितों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में दाखिल मरीज, स्टाफ, ऑक्सीजन की आपूर्ति सहित तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। नोडल अधिकारी डॉ. डीएन बागड़ी ने उन्हें अवगत करवाया कि वर्तमान में 61 कोरोना संक्रमित मरीज दाखिल है। शनिवार को 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल में 138 मरीज उपचार के लिए आए हैं। इनमें से 101 मरीजों को यहां दाखिल किया गया व अन्य को ओपीडी में जांच के बाद दवा इत्यादि दी गई। अभी तक 20 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। डॉ. प्रभजोत सिंह व उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सैक्टर 27-28 में ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और प्लांट में तैयार हो रही ऑक्सीजन की गुणवता और सिलेंडरों की आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में स्थापित लैब का भी निरीक्षण किया और वहां कार्यरत स्टाफ से प्रतिदिन किए जा रहे टैस्ट सम्बंधी जानकारी ली। वे सामान्य अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने भी पहुंचे और आपूर्ति की जा रही ऑक्सीजन मात्रा की जांच की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिले में उपचार प्रबंधन को लेकर की गई व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी ली गई। इसके पश्चात डॉ. प्रभजोत सिंह व उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ की गई विलेजर हेल्थ चेकअप स्कीम की समीक्षा को लेकर गांव बिचपड़ी व काजला का भी दौरा किया। यहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में जांच सुविधाओं, सेंपलिंग, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन के आंकड़ों की समीक्षा की। इनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, सीएमओ रतना भारती, डॉ. तरूण, डॉ. डीएन बागड़ी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भेजी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को कोविड-19 बचाव किट किसान करेगें कमीश्नर कार्यालय के बाहर शक्ति प्रर्दशन ,तैयारियां हुई पूरी