हांसी , 23 मई मनमोहन शर्मा किसानों द्वारा 24 मई को आयुक्त कार्यालय पर किये जाने वाले विशाल प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। किसान नेताओं ने कहा है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा और इसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता भी भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए किसान सभा के जिला प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि 16 मई को निहत्थे किसानों एवं किसान महिलाओं पर पुरुष पुलिस कर्मचारियों द्वारा लाठीचार्ज करते हुए अश्रुगैस के गोले छोड़े गये जिसमें सैंकड़ों किसानों को चोटें आई। बूरा ने घटना के लिये एसपी को जिम्मेवार ठहराते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। इस घटना के विरोध में 24 मई को आयुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में किसान-मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय व प्रांतीय नेता भी भाग लेंगे। प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बूरा ने बताया कि किसानों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन प्रात: 10 बजे क्रांतिमान पार्क से चलकर आयुक्त कार्यालय तक जाएगा। जिले के सभी 312 गांवों से किसान व महिला किसान इस प्रदर्शन में भाग लेंगे। हिसार पहुंचने के लिये हर गांव में टे्रक्टरों व अन्य साधनों की व्यवस्था कर ली गई है। जिला सचिव सतबीर धायल ने कहा कि दुनिया में पहली बार निहत्थे किसानों पर घात लगाकर हमला किया गया और उन्हीं पर हत्या प्रयास करने जैसे 307 के मुकदमें दर्ज किये गये। इस प्रदर्शन में यह मांग भी की जाएगी कि किसानों पर लाठीचार्ज के जिम्मेवार जिला पुलिस अधीक्षक पर हत्या प्रयास का मुकद्मा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए। दूसरी ओर लघु सचिवालय के बाहर किसानों का चल रहा बेमियादी धरना आज 27वें दिन में प्रवेश कर गया। Post navigation निदेशक डॉ. प्रभजोत सिंह ने जि़ले में स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य प्रबंधो की समीक्षा की हिसार जि़ला प्रशासन की किसानों से अपील : यह समय मिलजुल कर कोरोना महामारी से लड़ाई का है