कोरोना प्रबंधन, बचाव के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व हरियाणा के मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने अपने स्वेच्छिक कोटे से जो सहायता राशि जिला स्वास्थ्य विभाग को दी थी उसका एक पैसा भी अभी तक खर्च नहीं किया गया1 रेवाड़ी, 22 मई 2021 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि ताऊते चक्रवात के चलते विगत 2 दिनों की वर्षा ने रेवाड़ी शहर की सफाई व्यवस्था व नागरिक सुविधाओं के ढांचे की पोल खोलकर पूरे शहर को पानी पानी कर दिया1 विद्रोही ने कहा कि कोरोना आपदा के समय नालें, नालियों, सिविरों आदि की सफाई न करना व उनका थोड़ी सी वर्षा में अवरुद्ध होकर गलियों, मोहल्लों, घरों को पानी से भर देना बताता रेवाड़ी का प्रशासन खुद बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है1 कोरोना आपदा के समय ऐसी लापरवाही से बीमारियां बढ़ेंगी नहीं तो क्या घटेगी? मानसून वर्षा के एक माह पहले जब शहर की नागरिक सुविधाओं व पानी निकासी मार्गों की यह हालत है तो मानसून वर्षा में क्या स्थिति होगी यह बताने की जरूरत नहीं है? विद्रोही ने कहा यह स्थिति है तब है जब कोरोना मरीजो को सरकारी-निजी अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करवाने के लिए जगह नहीं, वही इलाज के लिए दवाओं के लिए अलग से मारा-मारा फिरना पड़ता है1 सफाई व्यवस्था का इतना लचर होने व पानी निकासी मार्गो, सिवरो, नालें नालियों के चौक होने के बाद सहज अनुमान लगा सकते हैं कि मोनूवर्षा में कितनी गंदगी होगी? और उस गंदगी से कितनी बीमारियां बढ़ेगी1 जब पहले ही निजी व सरकारी स्वास्थ्य ढांचा बुरी तरह से लडख़ड़ाया हुआ है तब बरसात, पानी भराव, गंदगी के कारण पैदा होने वाली बीमारियों का इलाज कैसे होगा, यह बताना भी बेमानी है1 विद्रोही ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से आग्रह किया ऐसे लापरवाह जिला प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे सुधरने व डरने वाले नहीं1 शुक्रवार को ही केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा रेवाड़ी जिला के तीनों विधायकों व प्रशासन की कोरोना बचाओ समिति की वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा समीक्षा बैठक में यह तथ्य भी सामने आया कि कोरोना प्रबंधन, बचाव के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व हरियाणा के मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने अपने स्वेच्छिक कोटे से जो सहायता राशि जिला स्वास्थ्य विभाग को दी थी उसका एक पैसा भी अभी तक खर्च नहीं किया गया1 जो स्वयं बताता है कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कितना लापरवाह व नाकारा है और वह कैसा कोरोना बचाव कार्य कर रहा है1 विद्रोही ने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या वे ऐसे नाकारा प्रशासन के बल पर आमजनों को करोना आपदा व अन्य बीमारियों से बचा पाएंगे1 Post navigation मुख्यमंत्री अस्थाई कोविड अस्पतालों का उद्घाटन कर के मीडिया में अपना चेहरा चमका रहे : विद्रोही हरियाणा में सभी फ्रंट लाइन हैल्थ वर्कर्स मे भारी रोष : विद्रोही