भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल,21मई। शुक्रवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नारनौल में बने बाबा खेतानाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज कोविड सेंटर में मरीजों के लिए फल के पैकेट व शहर के अन्य जगहों पर मास्क व फल टीम राव नरेंद्र सिंह के सदस्य अनिल सैनी, बलविंदर यादव व अन्य सदस्यों द्वारा वितरित किए ।

 इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए बताया कि 1984 से 1991 के बीच राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे। इन पांच वर्षों में ही इस युवा प्रधानमंत्री ने अपने कार्यों से देश की जनता के दिलोदिमाग में अमिट छाप छोड़ी। एक ही कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किए, जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। युवा सोच वाले राजीव गांधी को 21 वीं सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता है। 40 वर्ष में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया।राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि वे राजीव गांधी ही थे, जिन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई। उनकी पहल पर अगस्त 1984 में भारतीय दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सेंटर पार डिवेलपमेंट ऑफ  टेलीमैटिक्स की स्थापना हुई। इस पहल से शहर से लेकर गांवों तक दूरसंचार का जाल बिछना शुरू हुआ।

error: Content is protected !!