भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। 21 मई। साधु संत सदैव विश्वकल्याण के लिए तप-साधना करते हैं। सब सुखी रहें, सबका कल्याण हो, यही कामना करते हैं। आज सारा विश्व कोरोना महामारी के कारण भयंकर पीड़ा से गुजर रहा है। मानव जाति त्राहि-त्राहि कर रही है। इस महामारी से शीघ्र मुक्ति और जगकल्याण की कामना से बाबा नरेंद्र गिरी जी महाराज 41 दिन कनीना के पास उन्हाणी के बाबा ज्ञानगिरी आश्रम में कल से तप करेंगे। श्री श्री 1008 बाबा मधुगिरी जी महाराज के सानिध्य में बाबा नरेद्र गिरी जी रोज तपती दोपहरी में सात धूना के बीच तप करेंगे। इस दौरान बाबा नरेंद्र गिरी जी सिर्फ फलाहार ही ग्रहण करेंगे और साधना करेंगे। 41 दिन बाद तप पूरा होने पर हवन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बाबा मधुगिरी जी महाराज ने बताया कि बाबा ज्ञानगिरी आश्रम उन्हाणी सैंकड़ों वर्षां से साधुओं की साधनास्थली रही है। वे स्वयं भी यहां 41 दिन तप कर चुके हैं। बाबा नरेंद्र गिरी के तप के साथ ही वे भी चातुर्मास कर साधना करेंगे। जिससे कोरोना महामारी का प्रकोप शीघ्र कम हो और मानव जाति पर आए संकट से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि तप से पर्यावरण शुद्धि होगी और आध्यात्मिक शक्तियों का आशीर्वाद भी इस क्षेत्र को मिलेगा।बाबा नरेंद्र गिरी जी के सात धूना तप करने के समाचार से क्षेत्रवासियों में भारी प्रसन्नता है। भक्तगणों का विश्वास है कि साधुओं के तप से शीघ्र ही हम कोरोना संकट से उबर सकेंगे। Post navigation कोरोना के खिलाफ जंग में समाजसेवी आ रहे आगे राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर टीम राव नरेंद्र सिंह ने किए मास्क व फल वितरित