– कुंडू ने लिया आधा दर्जन से अधिक गांवों में लगाये गए हेल्थ चेकअप एवं फ्री दवाई वितरण कैम्पों का जायजा।– कुंडू की तरफ से आज गांव सिंहपुरा खुर्द, खरेंटी, लाखनमाजरा, मोखरा, भराण, चांदी और भगवतीपुर में 1542 ग्रामीणों को चेकअप कर दी गयी फ्री दवाईयाँ महम, 21 मई : विधायक बलराज कुंडू ने कहा है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत को बढ़ाना भी जरूरी है इसीलिए महम हल्के के गांवों में स्वास्थ्य जांच कर फ्री दवाइयों के कैम्प चलाए जा रहे हैं जिनमें ग्रामीणों को डॉक्टरी परामर्श के मुताबिक विटामिन सी और जिंक जैसी जरूरी टैबलेट भी दी जा रही हैं। कोरोना महामारी से ग्रामीणों को बचाने के लिए कुंडू द्वारा शुरू किए गए फ्री दवाई अभियान के अंतर्गत आज गांव मोखरा, भराण, सिंहपुरा खुर्द, भगवतीपुर, चांदी, लाखनमाजरा और खरैंटी गांवों में लगाए गए कैम्पों में कुल 1542 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उनको फ्री दवाईयाँ दी गयी। बलराज कुंडू खुद इन कैम्पों की व्यवस्था जानने के लिए गांवों के दौरे पर रहे और लोगों से बातचीत कर उनका हौंसला बढ़ाया। ग्रामीणों ने कुंडू के लोगों को स्वस्थ रखने एवं कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए छेड़े गए फ्री दवाई वितरण अभियान की भी जमकर सराहना की और बुजुर्गों ने अपने लाडले विधायक को आशीर्वाद दिया। गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कोरोना महामारी के दौर में महम हल्के के लोगों को बीमारी से बचाये रखने के लिए हेल्थ चेकअप एवं फ्री दवाई वितरण अभियान छेड़ रखा है जिसके अंतर्गत 20 लाख रुपये की दवाइयां खरीदी गई हैं और अभी तक महम हल्के के साढ़े 3 हजार से अधिक ग्रामीण इसका लाभ उठा चुके हैं। खेड़ी महम के धर्मार्थ अस्पताल में भी कुंडू द्वारा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और 5 लाख रुपये की दवाइयां दान में दिये गए हैं। Post navigation कोरोना महामारी व संगठन को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छह राज्यों के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा जागरुकता और समय रहते इलाज ही कोरोना से बचा सकता है : बलराज कुंडू