कुंडू की तरफ से आज गांव सैमाण, निंदाना, सीसर ख़ास और मदीना गिन्धराण में करीब ग्यारह सौ ग्रामीणों को चेकअप कर दी गयी फ्री दवाईयाँ

महम, 22 मई : विधायक बलराज कुंडू की तरफ से शुरू किये गए स्वास्थ्य जांच व फ्री दवाई वितरण अभियान के तहत आज गांव सैमाण, निंदाना, सीसर ख़ास और मदीना गिन्धराण में करीब 1100 ग्रामीणों का चेकअप कर फ्री दवाईयाँ व स्वास्थ्यवर्धक किट दी गई। विधायक बलराज कुंडू ने कहा है कि जागरुकता और समय रहते इलाज ही हमें कोरोना से बचा सकता है, कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत को बढ़ाना भी जरूरी है इसीलिए महम हल्के के गांवों में स्वास्थ्य जांच कर फ्री दवाइयों के कैम्प चलाए जा रहे हैं जिनमें ग्रामीणों को डॉक्टरी परामर्श के मुताबिक विटामिन सी और जिंक जैसी जरूरी टैबलेट भी दी जा रही हैं।

 बलराज कुंडू ने फ्री दवाई वितरण अभियान में सहयोग करने के लिए सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों के साथ-साथ सभी समर्थ लोगों को संकट की इस घड़ी में अपना सामाजिक दायित्व निभाना चाहिये।

error: Content is protected !!