गुरुग्राम 19 मई – कोरोना जैसी महामारी में जहाँ सभी स्वास्थ्यकर्मी अत्यंत मेहनत करके अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने चिकित्सा क्षेत्र के अनुभव तथा कार्य को एक सामाजिक कर्त्तव्य मानते हुए अपनी ड्यूटी के बाद भी प्रतिदिन जनहित के बेहतर स्वास्थ्य हेतू निरन्तर कार्यरत हैं। ऐसी ही एक समाजसेविका हैं डॉक्टर नितिका शर्मा ( होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, दौलताबाद पी. एच. सी. ) जो अभी वर्तमान में यूपीएचसी तिगरा में कार्यरत हैं तथा कोरोना पोजिटिव मरीजों के होम आइसोलेशन की कमान संभाले हुए हैं। उनका कहना है कि दिन भर की ड्यूटी करने के बाद शाम को 6 से 8 बजे तक निशुल्क होम्योपैथिक मेडिसिन वितरित करने का कार्य करती हैं तथा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी करती हैं। यह सब वो बिना किसी अन्य की सहायता के अकेले ही करती हैं जो निश्चित ही जनहित में एक सराहनीय कार्य है। अभी हाल ही में डॉक्टर नितिका शर्मा ने फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए निशुल्क होम्योपैथिक मेडिसिन वितरण का कार्य किया । डॉक्टर नितिका शर्मा के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों के बाद अगर कोई सबसे ज्यादा रिस्क पर होते हैं तो वो हैं फ्रंट लाइन वर्कर्स। इसलिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतू होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन अत्यंत लाभदायक है। वे झुग्गियों में जाकर भी होम्योपैथिक मेडिसिन का निशुल्क वितरण करती हैं। इसके साथ ही कोरोना से बचाव तथा रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करती हैं। डॉक्टर नितिका शर्मा का कहना है कि सन्तुलित एवं पौष्टिक आहार, प्रतिदिन व्यायाम, मन में पोजिटिव विचार, होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन, शारीरिक दूरी , उचित साफ-सफाई तथा मास्क के प्रयोग से कोरोना जैसी महामारी से लड़ा जा सकता है। Post navigation ताऊते चक्रवात पटौदी में रिकॉर्ड तोड़ 70 एमएम बरसात इंटीग्रेटेड कमांड एवं रेस्पॉन्ड कंट्रोल सेंटर (आई सी आर सी सी) से मिलने लगा उपयोगी डाटा – सुधीर राजपाल