हांसी , 19 मई । मनमोहन शर्मा कोरोना योद्धा के रुप में कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिये तायल फाउंडेशन हिसार ने आज सरकारी अस्पताल की जरुरत के अनुसार 2400 प्लस ऑक्सीमीटर मुहैया करवाये। प्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया कि गत सप्ताह सिविल अस्पताल को 3000 कपड़े के मास्क, 3000 सर्जिकल ग्लव्स, 1500 सैनिटाइजर बोतलें, 1500 डिस्पोजेबल हेयर कैप मुहैया करवाई गई। कोविड-19 के दौरान डॉक्टर्स, नर्स, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी कर्मचारी व अन्य कोरोना योद्धा जो कोरोना के समय अपने घर व बीवी बच्चों से दूर रह कर समाज को बचाने के लिए कोरोना से लड़ाई कर रहे हैं, इन्ही रक्षकों की रक्षा के लिए तायल फाउंडेशन निरन्तर जरूरत का सामान मुहैया करवाने में पिछले साल से अपना योगदान दे रहा है। गत वर्ष 15 हजार से ज्यादा रक्षक किट बांटी गई थी। इस दौरान भूपेंद्र कुमार, अमित तनेजा, सुरेन्द्र रोहिल्ला, नवीन यादव, प्रवीण गर्ग, आजाद, राधेश्याम, अजीत, नीरज आदि भी उपस्थित रहे। Post navigation पंचायत का चौंकाने वाला फैसला, विरोध जताने का अनूठा तरीका…… पूर्व मुख्यमंत्री स्वः भजन लाल के पुत्र विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन बातचीत की