रेवाड़ी, 18 मई 2021 -स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा अप्रैल में थोक महंगाई दर का सर्वकालिक 10.49 प्रतिशत उच्च दर पर पहुंच जाना बताता महंगाई डायन आमजनों को किस कदर खा रही1 विद्रोही ने कहा मोदी सरकार के अप्रैल माह के जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार थोक महंगाई दर अब तक की सर्वाधिक दर 10.49 प्रतिशत पर पहुंच गई1वहीं इसी सरकार ने दावा किया था अप्रैल की खुदरा महंगाई दर घटकर 4.23 प्रतिशत हो गई1 सवाल उठता है कि जब थोक महंगाई दर अब तक की सर्वकालिक उच्च स्तर पर है तो खुदरा महंगाई दर कैसे कम हो सकती है? मोदी सरकार के अप्रैल माह के थोक महंगाई दर व खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों में अंतर्विरोध बताता संघी सरकार आंकड़ों में हेराफेरी करके महंगाई कम होने का राग अलापकर आमजनों को ठगने का कुप्रयास करती है1 जमीन पर हालत यह है कि आमजन महंगाई से त्रस्त है1लोगो के प्रयोग में आने वाली रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं1 विद्रोही ने आरोप लगाया कोरोना संकट में जमाखोर, मुनाफाखोर आम जनों को बुरी तरह से लूट रहे हैं1 कोरोना आपदा व लोक डाउन के चलते पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे आमजन की परेशानी जमाखोरों व मुनाफाखोरों ने और बढ़ा दी है1 हालांकि प्रशासन ने खाद्य वस्तुओं, फल, सब्जियों, दवाओ, तेलों सहित रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के दाम निर्धारित किए हैं1 पर निर्धारित दामों पर कहीं भी व्यापारी वस्तुएं न बेचकर मनमाने भाव से अवसर अनुसार आमजनों को लूट रहे हैं1 विद्रोही ने आरोप लगाया भाजपा सरकार व उसका प्रशासन जमाखोरों, मुनाफाखोरों को मीडिया में चेतावनी देकर कठोर कार्रवाई करने के दमगज्जे तो मारता है पर जमीन पर करता कुछ भी नहीं1 किसी भी जमाखोर, मुनाफाखोर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती और यदि कहीं कार्रवाई करने का काम होता भी है तो सत्ताधारी संघीयों के दबाव में उसे रफा-दफा कर दिया जाता है1 जिसके चलते जमाखोरों, मुनाफाखोरों के मन मे कानून व प्रशासन का किंचित मात्र भी खौफ नहीं है1 विद्रोही ने भाजपा सरकार व प्रशासन से मांग की कि कोरोना आपदा को लूट का अवसर मानकर आमजनों को लूटने वाले लुटेरों के खिलाफ राजनीति से ऊपर उठकर कठोर कानूनी कार्रवाई करें ताकि आम आदमी को इस कोरोना संकट में लूट व महंगाई से राहत मिल सके1 Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फीता काटकर अपना चेहरा चमकाने का भौंडा कुप्रयास, सत्ता अहंकार की पराकाष्ठा : विद्रोही मुख्यमंत्री अस्थाई कोविड अस्पतालों का उद्घाटन कर के मीडिया में अपना चेहरा चमका रहे : विद्रोही