भिवानी/मुकेश वत्स

नौकरी बहाली की मांग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई का धरना आज रविवार को 336वें दिन भी जारी रहा। रविवार को धरने की अध्यक्षता करते हुए राजेश कितलाना ने कहा कि इस तानाशाही भाजपा-जजपा के शासनकाल में पीटीआई को धरने पर बैठे एक एक लंबा अरसा हो चुका है, मगर इस बेशर्म सरकार पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि परिवार का, बच्चों का दुख-दर्द क्या होता है, ये गृहस्थ लोगों को पता होता है, मगर सरकार को चला रहे लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। पारिवारिक भावनाओं की जानकारी इन लोगों को नहीं है। इसीलिए ऐसे लोगों को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इन्हे सत्ता को छोडकऱ गृहस्थ जिम्मेवारी निभाने वाले ईमानदार लोगों के हाथ में सत्ता सौंप देन चाहिए।

धरने को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान राकेश मलिक, हरियाणा शारीरिक शिक्षा संघ के जिला महासचिव विनोद पिंकू, शिक्षा बोर्ड के प्रधान सुभाष कौशिक, एसकेएस से ओमप्रकाश शेखावत ने कहा कि सरकार अपनी बेशर्मी छोडकऱ पीटीआई को नौकरी पर वापिस ले, अन्यथा प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 336वें दिन के क्रमिक अनशन पर विनोद सांगा, सतीश प्रहलादगढ़, सुरेंद्र सिंह और उदयभान बैठे।

error: Content is protected !!