बीते 24 घंटे के दौरान फिर से गई 12 लोगों की जान. 8636 सैंपल जांच के लिए और पॉजिटिव केस 1864. गुरुग्राम में मरने वालों की संख्या 683 तक पहुंची फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते मेडिकल हब, साइबर सिटी और हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में जहां कोरोना कोविड-19 के सैंपल कलेक्ट करने में गिरावट दर्ज की गई है वहीं पॉजिटिव मामले भी घटकर 1864 दर्ज किए गए हैं । बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में कोविड-19 के कारण 12 लोगों की मौत होना भी शामिल है, इस प्रकार से गुरुग्राम में मरने वालों की संख्या 683 तक पहुंच गई है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में रिकवर होने वाले कोविड-19 के केस 4912 दर्ज किए गए हैं । इसके विपरीत बीते 24 घंटे के दौरान नए पॉजिटिव केस की संख्या 18 64 दर्ज की गई है। जिला गुरुग्राम में बीते 24 घंटे के दौरान पॉजिटिव केस के मुकाबले नेगेटिव केस में जबरदस्त कमी दर्ज की गई है । जिला गुरुग्राम में अभी भी 24926 कोविड-19 के एक्टिव केस बताए गए हैं । जबकि कोविड-19 के 22900 संदिग्ध अथवा पीड़ित होम आइसोलेशन में उपचाराधीन है। जिला गुरुग्राम में कोविड-19 के विभिन्न कैटेगरी के 1956 और 70 पीड़ित विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं । जिला गुरुग्राम में अभी तक कोविड-19 के 172515 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । इसके विपरीत यहां स्वस्थ होने वालों की संख्या 146906 बताई गई है। बीते 24 घंटे के दौरान गुरूग्राम में कोविड 19 की वैक्सिनेशन की पहली डोज 4212 तथा दूसरी डोज कुल 441 लोगों दी गई, अभी तक 593099 लोगो को कुल डोज दी जा चुकी है। Post navigation कोविड की दूसरी लहर के प्रबंधों के साथ तीसरी लहर से निपटने की भी तैयारी-सीएम गुरुग्राम में निचले तबके के लोगों को नहीं लगाया जा रहा कोरोना वैक्सीन : रणधीर राय