शुक्रवार को 15 मौत, 1 दिन पहले गुरुवार को 17 मौत.
बीते 24 घंटे में 2144 पॉजिटिव तो स्वस्थ होने वाले 3532

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।
 कोरोना कॉविड 19 धीरे धीरे अब शांत होता दिखाई दे रहा है । लेकिन इसके अशांत और आतंक का कारण कोरोना के कारण हो रही मौत के आंकड़े हैं । बीते 48 घंटे के दौरान गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 के कारण 32 लोगों की मौत होना स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है। शुक्रवार को कोरोना कॉविड 19 के कारण 15 लोग इस दुनिया और अपने घर परिवार को छोड़कर मौत का ग्रास बन बनने वालों में शामिल है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को गुरुग्राम में 17 लोगों की मौत होना दर्ज किया गया है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना कोविड-19 को पराजित कर स्वस्थ होने वालों की संख्या 3532 बताई गई है । जबकि नए पॉजिटिव केस बीते 24 घंटे के दौरान 2144 दर्ज किए गए । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में अभी तक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 653 तक पहुंच चुकी है । बीते 24 घंटे में 10200 कोरोना कॉविड 19 के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं । जबकि 1372 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कोविड-19 से बचाव के लिए 2313 लोगों को पहली डोज वैक्सीनेशन की दी गई है । दूसरी डोज वैक्सीनेशन की 3900 लोगों को दी गई है । इस प्रकार जिला गुरुग्राम में अभी तक 583768 लोगों को वैक्सीन  जा चुकी है ।

कोरोना कॉविड 19 की विभिन्न कैटेगरी के 2293 और 79 पीड़ितों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है । वही शुक्रवार को जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 के एक्टिव केस की संख्या 28949 बताई गई है । इसके अलावा 26577 कोरोना कॉविड 19 पीड़ितों को अथवा संदिग्धों को होम आइसोलेशन में रखा गया है । जिला गुरुग्राम में अभी तक 168960 कोरोना कॉविड 19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । जबकि 139358 लोग रिकवर होकर पूरी तरह से स्वस्थ होने वालों में शामिल हैं । उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें और अपने घरो के अंदर ही रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए हमारा अपना रुकना जरूरी है, हम अपने घरों के अंदर ही रहे और बिना वजह बाहर ना जाए।

error: Content is protected !!