पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार ने अपनाया कड़ा रुख.
पटौदी और हेलीमंडी पालिका क्षेत्रों में नहीं चलेगी मनमानी

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 कोरोना के दिन प्रतिदिन बेकाबू होने सहित प्रचंड रूप को देखते हुए अब पटौदी प्रशासन ने भी कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आरंभ कर दी है। लाॅक डाउन की अवहेलना करने वाले दुकानदारों और प्रतिष्ठानों पर अब प्रशासन के द्वारा लॉक लगाना आरंभ कर दिया गया है ।

शुक्रवार को पटौदी में गौरव एंड कंपनी के द्वारा पहले से दी गई चेतावनी को हल्के मैं लेना भारी पड़ गया। कोरोना प्रोटोकॉल और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रशासन के द्वारा गौरव कंपनी पर तालाबंदी कर दी गई। गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा पटौदी और हेली मंडी नगरपालिका क्षेत्रों मे विभिन्न बाजारों में अथवा मार्केट में दुकानें खोलने के लिए रोटेशन सिस्टम लागू किया गया है । इस रोटेशन सिस्टम को लागू करने और मानने से पहले दुकानदारों को सार्वजनिक रूप से सूचना देते हुए पहले ही अवगत कराया जा चुका है । इतना सब होने के बावजूद भी काफी दुकानदार प्रशासन की सख्ती और दिए जा चुके नोटिस को गंभीरता से नहीं ले रहे थे। हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र में भी अनेक ऐसी दुकानें और प्रतिष्ठान है , जहां पर संबंधित दुकानदारों अथवा मालिकों को चेतावनी देते हुए नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं ।

पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार का कहना है कि शासन प्रशासन सहित सरकार के दिशा निर्देशों मुताबिक व्यवस्था बनाई गई है । जिससे कि जरूरत का सामान लोग खरीद सके ,इसके लिए रोटेशन की व्यवस्था की गई है। जिससे कि बाजार को दुकानों पर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित नहीं हो सके , बार-बार चेतावनी दी जाने के बावजूद भी बहुत से दुकानदार अपनी मनमानी करते आ रहे हैं । इस प्रकार की लगातार शिकायतें आने पर स्थानीय प्रशासन को अब कठोर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ गया है । उन्होंने सभी दुकानदारों और प्रतिष्ठान मालिकों से अपील की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए शासन प्रशासन सहित सरकार का सहयोग करें । कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास से ही कामयाबी मिल सकती है । जो भी दुकानदार अथवा प्रतिष्ठान मालिक नियमों की अनदेखी करेंगे तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

error: Content is protected !!